सीएम भूपेश बोले-हमारी सरकार अलग, शाह जब आए तो अंडर गार्मेंट्स तक हुई चेक, अधिकारियों से कहता हूं.. काला झंडा लेकर आए तो आने दीजिए

author-image
एडिट
New Update
सीएम भूपेश बोले-हमारी सरकार अलग, शाह जब आए तो अंडर गार्मेंट्स तक हुई चेक, अधिकारियों से कहता हूं.. काला झंडा लेकर आए तो आने दीजिए






Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम राजधानी रायपुर में हो रहा है। इसको लेकर आज बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने हंगामा किया है। बीजेपी का आरोप है कि बीजेपी पार्षदों को बेवजह थाने में बैठाया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि ये सीएम के कार्यक्रम को विरोध करने वाले थे और काला झंडा दिखाने वाले थे। इस पूरे मामले में सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि हमारी सरकार अलग है। जब छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह आते हैं तो अंडर गार्मेंट्स तक चेक किए जाते हैं कि काला कपड़ा तो नहीं है। अधिकारियों से कहना चाहूंगा कि कांग्रेस सरकार में काला झंडा लेकर आए तो आने दीजिए।



बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बोले सीएम



मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि मैं तो अधिकारियों कहना चाहता हूं कि काला झंडा लेकर जो आए हैं। उनको आने देना चाहिए। अमित शाह जी आते थे तो अंडर गारमेंट्स चेक कर देते, काले कपड़ा तो नहीं पहना है। बनियान तो नहीं पहना है। हमारे यहां तो ऐसा नहीं है।



'सुरक्षा जरूरी है, कोताही बर्दाश्त नहीं'




नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुरक्षा के पूरा प्रबंध होना चाहिए, जब विधायक कोई कार्यक्रम बना रहे हैं तो ओपनिंग पार्टी जानी चाहिए, और जब लगातार इस एरिया में कैंप है। कैंप से सीआरपीएफ के जवानों को रोड ओपनिंग में क्यों नहीं भेज रहे, सुरक्षा जरूरी है और इस प्रकार जो कोताही बरती जा रही इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 



जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जेपी नड्डा से कहना चाहूंगा अपने इतिहास की जानकारी दुरुस्त कर लें। 70 साल 1947 से करें तो समझ लीजिए 70 साल कब होता है? पहला चुनाव 1952 में हुआ है। 2022 में समाप्त होता है तो 70 साल में होशियारी से अपने कार्यकाल को भी जोड़ लिए,अटल बिहारी वाजपेई, मोरारजी देसाई, चरण सिंह चौधरी चंद्रशेखर जी देव गौड़ा सब की सरकार को जोड़ लिया है। कांग्रेस 55 साल सत्ता मे रही हैं, निर्माण कार्य स्कूल बने कॉलेज बने सड़के बनी है बिजली बनी, बिजली पहुंच रही है। 


रायपुर न्यूज सीएम भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार अलग है BJP Protest Against Bhent Mulakat CM Bhupesh CM Bhupesh said our government is different Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज बीजेपी का सीएम भूपेश भेंट मुलाकत के खिलाफ विरोध Chhattisgarh News
Advertisment