/sootr/media/post_banners/648d569244dd19b9dfa093d925a4643b2566b0bee148faa2c3b940e1f1687774.jpeg)
KAWARDHA. कबीरधाम के गोछिया गांव के पटवारी का किसानों से जमीन की नकल देने के नाम पर 1-1 हजार का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद सहसपुर लोहारा एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी को निलंबित कर दिया है।
मामले की जांच जारी
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सहसपुर लोहारा से जारी आदेश में बताया गया है कि तहसील सहसपुर लोहारा के ग्राम गोछिया में पटवारी राजेश कुमार शर्मा का किसानों से पैसे की मांग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जोकि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम-3 एवं 3-क के विपरीत होने के कारण पटवारी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है।
दुर्ग में वक्फ बोर्ड के सभी आवेदन खारिज
दुर्ग में एक अलग मामले में वक्फ बोर्ड के द्वारा दावा की गई जमीन के सभी 7 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। कुल 7 आवेदन के लिए 21 अक्टूबर को इस्तिहार जारी किया गया था। इसके तहत राजस्व न्यायालय दुर्ग तहसीलदार के द्वारा 15 नवम्बर को दावा-आपत्ति मंगाई गई थी। इसके तहत केवल एक आवेदन पर से कुल 1 हजार 711 आपत्ति दर्ज कराई गई लेकिन आवेदक पक्ष के द्वारा कोई दावा प्रस्तुत नहीं किया। एक आवेदन के खारिज करने के साथ ही समस्त 7 आवेदन को तहसीलदार प्रेरणा सिंह के द्वारा खारिज कर दिया गया है।