स्वीडन में बजेगा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का डंका, MGWC में 6 प्लेयर का चयन, जयेश तिवारी बोले- छत्तीसगढ़ महतारी का नाम करेंगे रोशन

author-image
एडिट
New Update
स्वीडन में बजेगा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का डंका, MGWC में 6 प्लेयर का चयन, जयेश तिवारी बोले- छत्तीसगढ़ महतारी का नाम करेंगे रोशन

Raipur. छत्तीसगढ़ खेल के दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के 6 खिलाड़ी अब विदेश में जाकर राज्य का नाम रोशन करने वाले हैं। दरअसल स्वीडन में MGWC यानी कि मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत को रिप्रेजंट करने के लिए गिने-चुने खिलाड़ी का सिलेक्शन किया गया है। इनमे छत्तीसगढ़ के 6 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। रायपुर से जयेश तिवारी और विशाल पोपट भी इस मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप से हिस्सा लेने पहुंचेगे।  सिलेक्शन के बाद जयेश तिवारी ने कहा है कि पहली बार पूरे विश्व के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का नाम रोशन करने का मौका मिला है और हम सब देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।




18 अगस्त से 26 अगस्त मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप



इस साल के अगस्त महीने में स्वीडन में मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ से 6 खिलाड़ियों को भारत की तरफ से खेलने का मौका दिया है। इनमें रायपुर से 2 खिलाड़ी जयेश तिवारी और विशाल पोपट का नाम शामिल है। वहीं प्रतियोगिता के लिए कुल 3 लड़कियों और 3 लड़कों का सिलेक्शन किया गया है। जिसमें शिवानी सोनी, वंदना मिंज और प्रेरणा सिंह का नाम शामिल है। इसके साथ ही भूपेंद्र कुमार को कैप्टन बनाया गया  है।



राजस्थान में हुई प्रतियोगिता के बाद हुआ चयन



मिली जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में जाने से पहले पूरे देश के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता रखी गई थी। यह प्रतियोगिता 1 जनवरी 2023 से लेकर 5 जनवरी 2023 तक राजस्थान के झुनझुनु में खेली गई है। चयनित खिलाड़ी जयेश तिवारी ने बताया है कि इसमें भारत के 15 से ज्यादा राज्यों से 100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से केवल 10-15 प्लेयर को ही भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करने के लिए चुना गया है।



publive-image



स्वीडन में छत्तीसगढ़ महतारी का नाम रोशन करेंगे- जयेश तिवारी 



मिनी गोल्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी जयेश तिवारी का कहना है कि लगातार कई सालों से मिनी गोल्फ खेलता हूं। इस बार पूरे विश्व के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का नाम रोशन करने का मौका मिला है और मैं इस मौके को बिल्कुल भी गवाना नहीं चाहता हूं। वहीं मिनी गोल्फ ऐसा खेल हैं जिसे विदेशों में ज्यादा खेला जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ के आम परिवार का लड़का अगर वहां तक पहुंचा है तो इसे मैं अपने लिए बहुत बड़ी बात मानता हूं। मैं जल्द से जल्द अगस्त महीने के आने का इंतजार कर रहा हूं कि कितने जल्दी मैं भारत का और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करूं।


Players of Chhattisgarh will play in Sweden Sweden Mini Golf World Championship रायपुर न्यूज Raipur News जयेश तिवारी छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ न्यूज स्वीडन में खेलेंगे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी स्वीडन मिनी गोल्फ विश्व चैंपियनशिप Jayesh Tiwari Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment