/sootr/media/post_banners/c09d18421539462c287762c7cbce6cca1448a60d7e799b99d5f4c59d88df672b.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में रायपुर यातायात पुलिस ने बुलेट धारकों पर सख्त रवैया अपनाया है। रायपुर में आज पुलिस ने 150 से ज्यादा बुलेट पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि राजधानी में बुलेट की आवाज से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सख्त रैवया अपनाते हुए बुलेट पर कड़ी कार्रवाई की है। शहरभर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तेज कर्कश आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर की जांच की है। इसके बाद पुलिस ने विक्रेताओं को किसी भी स्थिति में मॉडिफाई साइलेंसर नहीं बेचने की समझाइश देने वाली है।
186 बुलेट पर 5-5 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई
मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ रायपुर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मॉडिफाई साइलेंसर लगे 186 बुलेट वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मोटर यान अधिनियम की धारा 182 A(4) के तहत 5-5 हजार रुपए का काटा गया। चालान अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया। जिसमें यातायात पुलिस के लगभग 100 से अधिक अधिकारी शहर के 40 प्रमुख प्वाइंटों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर 186 मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस साइलेंसर बेचने वालों को भी देगी समझाइश
रायपुर पुलिस बुलेट साइलेंसर वालों के साथ-साथ विक्रताओं को भी समझाइश देने का काम करेगी। पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है कि मोडिफाइड बुलेट में साइलेंसर कहा से लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस विक्रेताओं पर भी मोडिफाइड साइलेंसर ने बेचने की हिदायत देगी। रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया है कि कुछ विक्रेताओं को मोडिफाइड साइलेंसर न बेचने की समझाइश दी है। वहीं लगातार यह कोशिश की जा रही है कि ऐसे साइलेंसर को कोई उपयोग न करें जिसमें जरूरत से ज्यादा ध्वनि उत्पन्न होती है।
बिलासपुर पुलिस ने भी की कार्रवाई
बिलासपुर में भी पुलिस ने बुलेट धारकों के खिलाफ यही रैवया अपनाया है। मंगलवार को शहर के मेन चौक चौराहों में बिलासपुर पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग की। जिसमें 138 संदिग्ध बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर वाले कुल 81 वाहन चालकों के खिलाफ MV एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।