मसला मानदेय का, महिला अस्मिता से जुड़ा! विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना, इन सबसे के बीच अध्यक्ष पहुंची हॉस्पिटल

author-image
एडिट
New Update
मसला मानदेय का, महिला अस्मिता से जुड़ा! विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना, इन सबसे के बीच अध्यक्ष पहुंची हॉस्पिटल

Raipur. छत्तीसगढ़ में मानदेय बढ़ाने का मसला महिल अस्मिता से जुड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल प्रदेश में रसोइया संघ लगातार मानदेय बढ़ाने को लेकर आंदोलनरत है। हालही में सीएम हॉउस के नगदीक संघ के धरना जारी रहा तक बिना जानकारी दिए पुलिस ने अध्यक्ष नीलू ओगरे को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई और अध्यक्ष नीलू ओगरे की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर (अर्धनग्न आपत्तिजनक स्थिति बन गई थी ) वायरल हो गई। इसके बाद विपक्षी दलों ने इसकी जमकर आलोचना की है। वहीं दूसरी ओर नया रायपुर में नए धरना स्थल पर आंदोलन की मंजूरी के बाद भी संघ पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है।




आपत्तिजनक फोटो पर बीजेपी ने किया बवाल 



प्रदर्शन के दौरान रसोइया संघ की आपत्तिजनक फोटो पर विपक्षी दल सरकार को घेरते नजर आ रहा है। इसको लेकर बीजेपी के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि रसोईया संघ की दलित बहन नीलू ओगरे को प्रशासन ने इस तरह गिरफ़्तार किया असली फ़ोटो को मैं दिखा नहीं सकता... बेहद आपत्तिजनक। धरना स्थल पहुंचने पर मिलकर फूट फूटकर रोई बहन। आंदोलन जारी रखने संबल प्रदान किया गया है। वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के नेता भी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।




अध्यक्ष नीलू ओगरे  की तबीयत बिगड़ी 



सरकार के खिलाफ रसोइया संघ ने मोर्चा खोल रखा है। वहीं प्रदर्शन के दौरान खबर आ रही है कि अध्यक्ष नीलू ओगरे को बेहद गंभीर हालत में अस्पाताल में भर्ती कराया गया है। नीलू ओगरे की तबीयत आंदोलन करने के दौरान ही धरना स्थल पर बिगड़ी है जहां से उन्हे राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान आंदोलन के समर्थन दे रहे जोगी कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल नीलू ओगरे की तबीयत स्थिर बनी हुई हैं।


रायपुर न्यूज बीजेपी और जेसीसीजे नीलू ओगरे छत्तीसगढ़ रसोइया संघ Raipur News BJP JCCJ छत्तीसगढ़ न्यूज Neelu ogre Chhattisgarh Rasoiya Sangh Chhattisgarh News
Advertisment