/sootr/media/post_banners/beca45b808fb35efdffacea2eb99a19d8bc773fd2f08914e517ad861c8e900cb.jpeg)
AMBIKAPUR. राहुल गांधी को यदि राष्ट्रपुत्र बता दिया गया तो इसमें हरज वाली क्या बात है? राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं, आप भी हैं, हम भी हैं। ये बयान दिया है प्रदेश के स्वास्थ मंन्त्री टीएस सिंह देव ने। दरअसल, छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा के राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र बताने वाले बयान के बाद राजनीति में बयानबाजी की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान
इसी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि राहुल गांधी को कैसे नीचा दिखाया जा सके जिसको लेकर कई तरह के बयानबाजी सामने आती रहती हैं और बीजेपी राहुल की ही बात कर रही है। कभी उनके नाम में कुछ शब्द जोड़े गए, साथ ही कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है कि पार्लियामेंट में ये कहते हैं कि नेहरू शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं। क्या कोई अपने मां के फैमिली के नाम का प्रयोग करता है? भारत देश की परंपराओं में तो पिता के नाम से ही चला जाता है।
'राष्ट्रपुत्र कहना गलत नहीं'
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि ये वही लोग हैं जो कि राहुल गांधी से इतनी आपत्ति है कि अगर किसी ने ऐसी भावना व्यक्त की राष्ट्रपुत्र की तो राष्ट्र पुत्र से क्या दिक्कत है। ना ही राष्ट्र पुत्र को लेकर कोई सर्टिफिकेट तो नहीं मिल रहा, ना ही गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से कोई तमगा मिल गया हो। ऐसे में राष्ट्रपुत्र कहना कोई गलत नहीं है, क्योंकि राष्ट्रपुत्र हम आप सभी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव राहुल गांधी के मुद्दे पर सत्यनारायण शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
सत्यनारायण ने राहुल को बताया राष्ट्रपुत्र
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा था कि महात्मा गांधी यदि राष्ट्रपिता हैं तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। इसके बाद से ही बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रही है।