कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी: कर्नाटक में 2 केस, 29 देशों में कुल 373

author-image
एडिट
New Update
कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत में भी: कर्नाटक में 2 केस, 29 देशों में कुल 373

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल (Love Agarwal Press Conference) ने कहा कि भारत में भी कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। कर्नाटक में दो केस (India omicron variant case) मिले हैं। 29 देशों में ओमिक्रॉन के कुल 373 केस मिले हैं। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन के 5 गुना ज्यादा खतरनाक होनी की आशंका है। पढ़ें, लव अग्रवाल ने और क्या कहा...

नए वैरिएंट के लिए अभी और रिसर्च की जरूरत

हो सकता है कि ये डेल्टा वैरिएंट को आउट स्पेस कर सकता है। इसमें नए केस आने शुरू हो जाते हैं, लेकिन इसमें और रिसर्च की जरूरत है। चांसेज हैं कि ये ज्यादा ट्रांसमिसेबल हो। इसके लिए और एवीडेंस की जरूरत है। रिपोर्ट में माइल्ड टू सीवियर पाया गया है। इसके चलते केस बढ़ेंगे या नहीं, इसके लिए भी एवीडेंस की जरूरत होगी। हमारा RTPCR टेस्ट इसे डिटेक्ट कर सकता है। जो दवाएं कोरोना के लिए यूज की जा रही हैं, इस वैरिएंट के लिए वही यूज कर सकते हैं। वैक्सीन पर ध्यान देना है।

यूरोप में ज्यादा केस मिले

लव अग्रवाल के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में ओवरऑल देखें तो 70% केसेस यूरोप में मिले। 28 नवंबर को यूरोपियन रीजन में 2.75 लाख केसेस मिले और 31 हजार मौतें हुई। इसकी तुलना में साउथ-ईस्ट एशिया (दक्षिण-पूर्व एशिया) के भारत समेत 12 देशों में पिछले हफ्ते 1.2 लाख केस मिले, ये दुनिया का महज 3.1% है।

भारत में 7 हजार से ज्यादा विदेशी पैसेंजर्स

लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अब तक 7986 विदेशी पैसेंजर्स आए हैं, इनमें से दो में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों की उम्र 46 और 66 साल है।

सावधानी ही सबसे जरूरी

जॉइंट सेक्रेटरी के मुताबिक, वायरस से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहना है। मास्क लगाएं, भीड़भाड़ में जाने से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हाथ धोते रहें।

केरल-महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि, केरल और महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के एक्टिव मरीज 10 हजार से अधिक है। देश के 55 फीसदी मामले इन दो राज्यों में दर्ज किए गए हैं। 

45 फीसदी लोगों को दोनों डोज

उन्होंने बताया कि देश में हम अब तक लोगों को 125 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन की डोज लगा चुके हैं। 84.3% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 45.92 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Health Department TheSootr omicron case karnatka omicron case india omicron varriant ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक love agrawal लव अग्रवाल स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस