कोरोना का Omicron वैरिएंट: क्यों है खतरनाक, इन देशों ने उठाए सख्त कदम, जानें

author-image
एडिट
New Update
कोरोना का Omicron वैरिएंट: क्यों है खतरनाक, इन देशों ने उठाए सख्त कदम, जानें

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दुनिया भर के देशों की चिंता बढ़ा दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन (B.1.1.529) पर वैक्‍सीन भी कम असरदार साबित होगी, हालांकि इस विषय में और रिसर्च की जरूरत बताई जा रही है। रिपोर्टस के मुताबिक, कोरोना के इस नए वैरिएंट (Corona New variant) में करीब 32 म्यूटेशन देखे गए हैं जो इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं। इससे पहले कोरोना के लैम्बडा वैरिएंट (lambda variant) में सबसे अधिक 7 म्यूटेशनों के बारे में पता चला था।

इन देशों ने लगाया अफ्रीकी फ्लाइट पर बैन

ये वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa Corona) में मिला है। हॉन्गकॉन्ग और बोत्सवाना के बाद 26 नवंबर को इजराइल और बेल्जियम में भी नए वैरिएंट से संक्रमित लोग मिले हैं। इसके बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।

अमेरिका, साउदी अरब, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली समेत 27 देशों ने अफ्रीकी देशों से आनी वाली फ्लाइट्स पर बैन (Africa Flight Ban) लगा दिया है। इस बैन को अनुचित करार देते हुए दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री जो फाला ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि यह वैरिएंट पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में ट्रैवल बैन WHO के नियमों के खिलाफ है।

भारत ने ये कदम उठाया

WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताया है। दक्षिण अफ्रीका के 3 प्रांतों में रोज मिलने वाले 90% केस इसी वैरिएंट के हैं। 15 दिन पहले ये केस सिर्फ 1 फीसदी थे।  इधर, भारत में नए वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है। फिर भी सिंगापुर, मॉरीशस समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों की जांच होगी।

इसलिए दुनियाभर के देश परेशान

वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस इंसान की कोशिकाओं में प्रवेश करने के लिए स्पाइक प्रोटीन का इस्तेमाल करते हैं। वैक्सीन (Vaccine) शरीर को इन स्पाइक को पहचानने और उन्हें बेअसर करने के लिए तैयार करती है। बी.1.1.529 वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 32 वैरिएंट हैं। ये वैरिएंट शरीर की इम्यून सिस्टम से बचकर अगली लहर का कारण बनते हैं। इससे पहले मिले लेबंडा में 7 म्यूटेशन थे। 

नए वैरिएंट्स से कैसे रहें सुरक्षित?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए बचाव के उपायों को हमेशा प्रयोग में लाते रहना सबसे जरूरी होता है। इसके लिए मास्क लगाना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते रहना सबसे आवश्यक माना जाता है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सबसे आवश्यक है, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों में गंभीर संक्रमण और इससे होने वाली मौत का जोखिम कम होता है।

महाराष्ट्र में नई पाबंदियां लागू

इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के नए म्यूटेंट के मद्देनजर नए प्रतिबंध और अनुमतियां जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक, किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से राज्य में आने वाले सभी यात्रियों पर भारत सरकार के नियम लागू होंगे। घरेलू यात्रियों को या तो पूरी तरह से टीका लगा होना चाहिए या फिर उनके पास 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए। वहीं, यदि टैक्सी, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, 4-व्हीलर या किसी बस के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता पाया गया, तो 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 

corona new variant TheSootr vaccine Omicron ओमिक्रॉन वैक्सीन कोरोना का Omicron वैरिएंट lambda variant South Africa Corona Africa Flight Ban कोरोना का नया वायरस कोरोना से बचान नया खतरा