/sootr/media/post_banners/02621f701944b257db2d85ce1a90c08e1a2a7649ef525c23bb9c227a5a9c9fc2.png)
उज्जैन. 12 अक्टूबर को 3 महीने की बच्ची की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई थी। पुलिस को हत्या की आशंका थी, उन्होंने बच्ची की मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मां ने यूट्यूब पर सर्च किया था कितने पानी में डूबने से मौत कितनी देर में होती है। किस ओर मुंह को रखा जाए। इसी आधार पर पुलिस ने मां को अरेस्ट किया है।
कैसे हुआ पुलिस को शक
दरअसल, 12 अक्टूबर को बच्ची के गायब होने की जानकारी साझा की थी। कुछ ही देर बाद बच्ची का शव तीसरी मंजिल पर स्थित पानी की टंकी पर मिला। पुलिस को शुरुआत से ही मां पर शक था, क्योंकि महज 20 मिनट में बच्ची गायब नहीं हो सकती है। पुलिस ने मां के फोन की जानकारी जुटाई । सर्च हिस्ट्री देखने पर पता चला कि मां मौत की साजिश बुन रही थी। 10 अक्टूबर को पानी में डूबकर हत्या करने के तरीके देख रही थी। कितनी देर में मौत हो जाएगी और 12 अक्टूबर को बच्ची की मौत हो गई।
परिवार सदमें में हैं
पुलिस के मुताबिक उन्होंने स्वाति को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन अभी तक ये नहीं समझ आया है कि उसने ऐसा क्यों किया। स्वाति की इस अपराध की वजह से परिवार सदमें में है। स्वाति की शादी साल 2019 में हुई थी।