/sootr/media/post_banners/c9662e94aba77e8d7360a355844574957b0deaae715afafb4978f681fe637892.png)
दतिया. मामला मध्य प्रदेश के दतिया का है जहां पति ने छोटी सी बात के लिए पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पति ने पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे नाश्ते में पत्नी के हाथ की चटनी पसंद नहीं आई। पति की हाईवे पर नाश्ते की दुकान है। नाश्ते के वक्त पत्नी ने घर पर समोसा-कचौड़ी और चटनी बनाई थी। पति को चटनी पसंद नहीं आई, वह पत्नी पर गुस्सा करने लगा। पत्नी ने भी गुस्से में पलट के जवाब दे दिया। पति से पत्नी का पलटवार सहन नही हुआ और उसने गुस्से में पत्नी की बका मारकर हत्या कर दी। जिस समय पति ने पत्नी की हत्या की, उसके दोनों बच्चे दुकान पर ही मौजूद थे।
चटनी के लिए गुस्से में की पत्नी की हत्या
वारदात दतिया के उपरांय गांव की है। पुलिस के मुताबिक, आनंद गुप्ता की हाईवे पर नाश्ते की दुकान है जहां वह समोसा-कचौड़ी बेचता है। वह रोज ही अपनी पत्नी से समोसा-कचौड़ी और चटनी बनवाकर लाता था। रविवार यानी 1 अगस्त को रोज की तरह उसकी पत्नी प्रीति ने समोसा-कचौड़ी और चटनी बनाकर तैयार कर दिया। पति आनंद गुप्ता ने जब चटनी को चखा तो वह उसे अच्छी नहीं लगी। गुस्से में उसने पत्नी से बोला कि चटनी में कोई टेस्ट नहीं है, अगर वह इसी तरह से चटनी बनाएगी तो दुकान पर कोई नही आएगा। इतने में पत्नी ने भी पलट के जवाब दे दिया। पत्नी का जवाब सुनकर पति को बहुत गुस्सा आया। पहले तो उसने मारपीट की उसके बाद पास में पड़े बका से मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों की शादी को 16-17 साल हो गए थे, दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।