टीचर ने गंवा दिए 80 हजार रुपए; अगर आप भी ईपीएफ के सदस्य हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
टीचर ने गंवा दिए 80 हजार रुपए; अगर आप भी ईपीएफ के सदस्य हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए

NEW DELHI. देश में ऑनलाइन स्कैम तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अभी हाल ही में मुंबई के जिम ऑनर ने 1.99 लाख रुपए खो दिए थे। वहीं एक 53 साल की महिला ने फूड ऑर्डर करते समय 87,000 रुपए फ्रॉड के जाल में फंसकर गंवा दिए। इसके अलावा, ओएलक्स ऐप पर जूसर बेचने के दौरान एक यूजर्स से 1.14 लाख की ठगी हुई थी। ये कुछ उदाहरण बता रहे हैं कि साइबर अपराधी लोगों से ठगी के लिए नए-नए पैंतरें अपना रहे हैं। इसी क्रम में एक नए तरह का स्कैम सामने आया है। एक टीचर के पीएफ खाते से स्कैमर द्वारा 80 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। अगर आपका भी पीएफ खाता है या ईपीएफ के सदस्य हैं तो आपको ये खबर जरूर जान लेनी चाहिए, ताकि आपके साथ ऐसी घटना नहीं हो जाए।



महिला टीचर को ऐसे बनाया निशाना 



32 साल की महिला टीचर नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। ​टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर ऑनलाइन पीएफ ऑफिस का संप​र्क नंबर तलाश रही थीं। उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया, जिसके बाद उनसे 80,000 रुपए की ठगी हो गई। ठगी करने वाले ने खुद को पीएफ ऑफिस का स्टाफ बताया था। फ्रॉड ने पीएफ अकाउंट होल्डर से AirDroid ऐप डाउनलोड करने क लिए कहा था। इसके बाद अपराधी ने किसी तरह से अकाउंट तक पहुंच प्राप्त की और महिला टीचर से 80 हजार रुपए की ठगी कर ली।



फ्रॉडर ने महिला टीचर से अकाउंट नंबर व एमपिन दर्ज करने को कहा



रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रॉडर ने महिला टीचर को इस ऐप पर अकाउंट नंबर और एमपिन दर्ज करने के लिए कहा था। बैंक का एक्सेस पाने के बाद स्कैमर ने 16 ट्रांजैक्शन किए और 80 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। ये घटना पिछले हफ्ते के दौरान दोपहर 1.30 बजे की है। 6 अप्रैल को पीड़ित अपने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।



ऐसे रहें सतर्कः आधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क करें 



अगर आप किसी भी नंबर की जानकारी लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन सर्च के दौरान आप सिर्फ अधिकारिक वेबसाइट से ही संपर्क नंबर प्राप्त करें। किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से नंबर लेना खतरनाक हो सकता है। वहीं पीएफ खाताधारक पीएफ संबंधी किसी भी काम के लिए ईपीएफओ के अधिकारिक वेबसाइट या ब्रांच पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसे वेरीफाई कर लें।  



अगर आप आधार कार्ड या किसी अन्य दस्तावेज का उपयोग कर रहे हैं तो उस प्लेटफॉर्म की सत्यता की जांच कर लें। साथ ही खाना ऑर्डर करने, जॉब, किसी चीज को खरीदना-बेचना और अन्य किसी लुभावने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए। 


Online scam now fraud in a new way teacher lost 80 thousand rupees you are a member of EPF must read the news ऑनलाइन स्कैम अब नए तरीके से फ्रॉड टीचर ने गंवाए 80 हजार रुपए आप ईपीएफ के सदस्य हैं खबर जरूर पढ़ें