New Update
/sootr/media/post_banners/a3fbdac831fb76ef5cb32f80e4ef76541ee11269d6954625e6bdfb04e8e75ced.png)
राजस्थान के कोटा में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। 3 दोस्तों ने किशोरी को घर से अगवाकर हाइवे के किनारे सुनसान जगह ले गए। जहां शराब के नशे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी किशोरी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।