/sootr/media/post_banners/75c771814be068ceb8bf9ed4479d49d201715d4c8e725afa9a26d666a065959d.png)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने शिकायत में कहा कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर 8 साल तक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो अलग-अलग जाति होने का हवाला देकर शादी से मुकर गया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूल में मिले थे दोनों
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में पढ़ाई के दौरान स्कूल में दोनों को प्रेम हुआ। लड़की बालिग हुई तो 8 साल से शादी का झांसा देकर युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। फिर 4 माह पहले खुद ही युवती से रिश्ता भी तय कर लिया। अब युवक ने अपनी और युवती की जाति को अलग-अलग बताते हुए शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि बालिग होने के बाद साल 2011 में धनतेरस के दिन राजेंद्र साहू ने युवती को तिफरा स्थित अपने एक अन्य घर पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह पहुंची तो घर में युवक के अलावा कोई नहीं था। वहां शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया।
जाति बीच में आई
आरोपी शादी का झांसा देकर युवती का लगातार शोषण करता रहा। इस बीच जब भी शादी की बात करती तो आरोपी बहाना बना देता। आखिर में अलग-अलग जाति के कारण आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। प्रेमी के मुकरने पर युवती ने मामला दर्ज कराया।