केरल की एक मुस्लिम छात्रा ने केरल सरकार से इजाजत मांगी थी कि उसे पुलिस कैडेट परियोजना में हिजाब और पूरी बांह की ड्रेस पहनने की इजाजत दी जाए। लेकिन केरल सरकार की तरफ से यह अपील ठुकरा दी गई। सरकार ने कहा कि राज्य पुलिस के प्रोग्राम में इस तरह की छूट से राज्य में धर्मनिरपेक्षता काफी प्रभावित होगी।
क्या है स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना: स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) प्रोजेक्ट एक स्कूल-आधारित युवा विकास पहल है जो हाई स्कूल के छात्रों को समाज के कमजोर वर्गों के लिए कानून, अनुशासन, नागरिक भावना, सहानुभूति के प्रति सम्मान पैदा करना, सामाजिक कुरीतियों के प्रतिरोध और एक लोकतांत्रिक समाज के लिए भविष्य के नेताओं के तौर पर विकसित करने के लिए ट्रेनिंग देता है।
लड़की ने सरकार से लगाई थी गुहार: बताया जा रहा है कि इस लड़की की याचिका केरल हाई कोर्ट की तरफ से खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद इस लड़की ने राज्य की पिनरई विजयन सरकार के पास अपनी गुहार लगाते हुए था कि स्टूडेंट पुलिस पोशाक के तहत उसे हिजाब और पूरी बांह की पोशाक पहनने की इजाजत दी जाए। लड़की ने अदालत का दरवाजा तब खटखटाया था जब स्टूडेंट पुलिस कैडेट ने उन्हें बताया था कि इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक सिर पर हिजाब और पूरी बांह की ड्रेस पहनने की इजाजत इस कैडेट में नहीं दी जाएगी।