एक नवंबर से बदल जाएंगे नियम: सीधे आपकी जेब पर होगा असर, जानें आधार-बैंकिंग से जुड़े बदलाव

एक नवंबर 2025 से कई बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। आधार अपडेट, बैंकिंग नियम, LPG और CNG कीमतों में बदलाव होगा। इसके साथ SBI क्रेडिट कार्ड चार्जेस और म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े नए नियम भी बदलेंगे। जानें कैसे इनका असर पड़ेगा आपकी जेब पर।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
1 november 2025 changes

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. एक नवंबर से बदल जाएंगे नियम : 1 नवंबर 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। इनमें आधार कार्ड से जुड़ी प्रोसेस, बैंकिंग नियम, LPG और CNG की कीमतों में बदलाव होगा।

साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और म्यूचुअल फंड निवेश के नियमों में संशोधन शामिल हैं। इस लेख में हम इन बदलावों को विस्तार से समझेंगे और जानेंगे कि इनका असर किस प्रकार से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा।

आधार अपडेट में बदलाव

आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया को UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने काफी सरल और सुविधाजनक बना दिया है। अब, नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय, आप आसानी से ऑनलाइन अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आधार केंद्र जाना होगा।

UIDAI अब आपकी जानकारी को सरकारी डेटाबेस जैसे राशन कार्ड, मनरेगा, PAN, पासपोर्ट और स्कूल रिकॉर्ड से ऑटोमेटिक तरीके से वेरिफाई करेगा। इसका मतलब है कि आपको दस्तावेज अपलोड करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

November 2025 Banking Rules: नवंबर से बैंकिंग रुल्स में होंगे बदलाव, इन बैंक यूजर्स पर पड़ेगा असर

बैंकिंग नियमों में नए बदलाव

1 नवंबर से बैंकिंग सिस्टम में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अब ग्राहक अपने बैंक अकाउंट, लॉकर और सेफ कस्टडी के लिए एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी बना सकेंगे। इसके साथ ही ग्राहक यह भी तय कर सकेंगे कि किस नॉमिनी को कितना हिस्सा मिलेगा। इस बदलाव से ग्राहकों को अपनी संपत्ति के वितरण में अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

भारतीयों से ज्यादा क्यों जीते हैं जापानी? इन आदतों के बदलाव से आपकी भी बढ़ सकती है 15 साल उम्र

LPG, CNG और PNG की कीमतों में बदलाव

LPG, CNG और PNG की कीमतों की समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को की जाती है। 1 नवंबर 2025 को भी इनकी समीक्षा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर इन गैसों की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इस बार भी कीमतों में वृद्धि या राहत दोनों की संभावना बनी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें...

इंसानों से भी 50 प्रतिशत ज्यादा चापलूस निकला एआई, हर बात में 'हां में हां' मिलाने लगा

SBI क्रेडिट कार्ड के चार्जेस में बदलाव

SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए 1 नवंबर से चार्जेस में बदलाव होने जा रहे हैं। अनसिक्योर्ड कार्ड्स पर 3.75% चार्ज लगाया जाएगा। अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करते हैं, तो उस पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

हालांकि, यदि आप स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीन से भुगतान करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। साथ ही, अगर आप 1,000 रुपये से ज्यादा का वॉलेट लोड करते हैं, तो 1% शुल्क देना होगा। चेक पेमेंट करने पर भी 200 रुपये का चार्ज लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

31 अक्टूबर को मेगा प्लेसमेंट कैंप : 470 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं से ग्रेजुएट के अभ्यर्थी करें अप्लाई

म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े नए नियम

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड निवेश से जुड़े कुछ नए नियमों को लागू किया है। अब अगर किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के अधिकारी, कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ₹15 लाख से ज्यादा का लेन-देन करते हैं, तो इस जानकारी को कंपनी के Compliance Officer को देना होगा। इसका उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना है।

म्यूचुअल फंड SBI क्रेडिट कार्ड LPG बैंकिंग नियमों में नए बदलाव एक नवंबर से बदल जाएंगे नियम
Advertisment