NEW DELHI. दिल्ली के अलीपुर दयाल मार्केट में एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद 4 घंटे में आग बुझाई जा सकी।
आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
पुलिस के मुताबिक मौके से 7 लोगों के झुलसे हुए शव मिले, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कुछ लोग लापता भी हैं। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
26 जनवरी को भी हुआ था हादसा
दिल्ली के शाहदरा इलाके में 26 जनवरी को एक मल्टी के ग्राउंड प्लोर पर आग लग गई थी। इसमें 9 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। 2 लोग घायल हुए थे।
18 जनवरी को पीतमपुरा में लगी थी आग
पीतमपुरा इलाके में 18 जनवरी को 4 मंजिला इमारत में आग लगी थी। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 4 महिलाएं शामिल थीं। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग बुझाई थी।
ये खबर भी पढ़िए..
यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया देर रात जेल से रिहा
मध्यप्रदेश में हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट
6 फरवरी को मध्यप्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी। बारूद के ढेर में लगी आग से पूरा शहर दहल गया था। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी।