संभलिए! तीसरी लहर तय है!: 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार+ केस, ओमिक्रॉन के 1430

author-image
एडिट
New Update
संभलिए! तीसरी लहर तय है!: 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार+ केस, ओमिक्रॉन के 1430

नई दिल्ली. नया साल 2022 आ गया है। कोरोनावायरस की रफ्तार फिर से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 22 हजार 775 मामले सामने चुके हैं। वहीं, नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी तेजी से फैल रहा है। अब तक ओमिक्रॉन के 1431 मामले हो चुके हैं। देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन पैर पसार चुका है। 



महाराष्ट्र-दिल्ली में ओमिक्रॉन ज्यादा



महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 454 केस सामने आए हैं। दिल्ली में 351 मामले मिले। हालांकि, इस दौरान 488 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ओमिक्रॉन से देश में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली मौत महाराष्ट्र में हुई, जहां 52 साल के संक्रमित की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई है। राजस्थान में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी ओमिक्रॉन से हुई है।




— ANI (@ANI) January 1, 2022



कोरोना के भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में



24 घंटों में देश में कोरोना के 22,775 मामले सामने आए, जबकि 406 लोगों की मौत हुई। इस समय देश में कोरोना का सक्रिय केसलोड 1 लाख 04 हजार 781 है। रिकवरी रेट 98.32% है। कोरोना केसेस के टॉप 5 राज्यों में महाराष्ट्र (8,067), पश्चिम बंगाल (3,451), केरल (2,676), दिल्ली  (1,796) और तमिलनाडु (1,155) हैं।



24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ का सुझाव



कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से 24x7 रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ लगाने का सुझाव दिया है। कहा गया है कि बुखार, गले में खराश, दस्त, सांस फूलने वालों का कारोना टेस्ट कराया जाए। उधर, नए साल के पूर्व संध्या पर कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी की जानकारी दी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए, जबकि पश्चिम बंगाल में करीब 3500, जबकि नई दिल्ली में 1700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए।



'जल्द ही महाराष्ट्र में दो लाख एक्टिव केस की आशंका'



महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जनवरी के तीसरे हफ्ते तक राज्य में 2 लाख एक्टिव केस होने की आशंका है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS, Health) डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के हैं, इसलिए ये ना समझें कि तीसरी लहर घातक नहीं होगी। यह उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हैं, जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी। टीकाकरण में रफ्तार लाने की जरूरत है।


कोरोना corona infection maharashtra महाराष्ट्र The Sootr Omicron Patients स्वास्थ्य मंत्रालय health Ministry ओमिक्रॉन नए केस तीसरी लहर Raises 22000 cases 24 hours