गुलाब चक्रवात: आंध्र-ओडिशा से आज टकरा सकता है तूफान; भारी बारिश की चेतावनी

author-image
एडिट
New Update
गुलाब चक्रवात: आंध्र-ओडिशा से आज टकरा सकता है तूफान; भारी बारिश की चेतावनी

भुवनेश्वर. चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) आज यानी 26 सितंबर की शाम को दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। तूफान की तीव्रता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट को अपडेट करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि चक्रवात को देखते हुए आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की गई है। अनुमान है कि तूफान गुलाब दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके कलिंगपट्टनम के पास लैंडफॉल करेगा। इस दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

डीप डिप्रेशन में इजाफा

ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश, जबकि यलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक, डीप डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ गया। इसके चलते तूफान तेज हो गया है। इसके रविवार शाम तक कलिंगपट्टनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों को पार करने की संभावना है। 27 फरवरी को तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना है। 

बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना

चक्रवात गुलाब की वजह से पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना के साथ पूर्वी मिदनापुर में 28 फरवरी से भारी बारिश का अनुमान है। कोलकाता पुलिस ने तूफान से निपटने के लिए यूनिफाइड कमांड सेंटर नाम से एक कंट्रोल रूम खोला है। सभी थानों को अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों में ओडिशा में 20 सेमी से ज्यादा की बारिश हो सकती है। 

Odisha active heavy भारी बारिश की संभावना ओडिशा- आंध्र प्रदेश में आएगा तूफान आज टकराएगा तूफान चक्रवाती तूफान गुलाब rain forecast Cyclone Gulab Andhra Pradesh The Sootr alert अलर्ट