दिल्ली सरकार का फैसला: कल से अगले आदेश तक स्कूल बंद, ‘सुप्रीम’ फटकार के बाद फैसला

author-image
एडिट
New Update
दिल्ली सरकार का फैसला: कल से अगले आदेश तक स्कूल बंद, ‘सुप्रीम’ फटकार के बाद फैसला

दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण (Delhi Pollution) की समस्या के चलते स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है। अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) का यह आदेश 3 दिसंबर यानी शुक्रवार से लागू होगा। दिल्ली-NCR में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। आज भी कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा। दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में यह लेवल 600 पार कर गया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है। 2 दिसंबर को हुई सुनवाई में स्कूलों के खुले होने का मुद्दा उठा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि प्रदूषण के बीच स्कूलों को क्यों खोला गया? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं?

कोर्ट ने कहा कि आप (दिल्ली सरकार) कह रहे हैं कि बच्चों के पेरेंट्स अगर स्कूल भेजना चाहते हैं तो भेजें, नहीं तो ना भेजें। दिल्ली सरकार स्कूल और दफ्तर खोलने को लेकर अपना पक्ष रखे।  

मंत्री ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने स्कूलों के बंद किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, प्रदूषण के मौजूदा स्तर के चलते दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

24 घंटे में फैसला ले सरकारें: सुप्रीम कोर्ट

प्रदूषण के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख काफी सख्त रहा। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम 24 घंटे दे रहे हैं। सरकारें प्रदूषण पर तुरंत कदम उठाएं, नहीं तो हम आदेश जारी करेंगे। कोर्ट ने कहा कि हम इंडस्ट्रियल और ट्रांसपोर्ट पॉल्यूशन को लेकर चिंतित है। चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना ने कहा, ‘आप (दिल्ली सरकार) कह रहे हैं कि आपने वर्क फ्रॉम होम लागू किया, स्कूल बंद किए, लेकिन ये सब दिख ही नहीं रहा। आप रोज हलफनामा पेश कर रहे हैं, रिपोर्ट, कमेटी रिपोर्ट सब दे रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर क्या हो रहा है?’

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Supreme Court Arvind Kejriwal दिल्ली में प्रदूषण The Sootr Delhi Pollution School closed AAP Govt दिल्ली में स्कूल बंद अरविंद केजरीवाल सरकार का ऐलान