प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के शासनकाल में बैंकों के 25 लाख करोड़ रुपए के लोन बट्टे खाते में डाले, आरटीआई में बड़ा खुलासा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के शासनकाल में बैंकों के 25 लाख करोड़ रुपए के लोन बट्टे खाते में डाले, आरटीआई में बड़ा खुलासा

Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार के दो कार्यकाल के दौरान (2014-2023) भारत में सार्वजनिक बैंकों के माध्यम से 10.41 लाख करोड़ रुपए और शेड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से 14.53 लाख करोड़ रुपए के अतिरिक्त ऋणों को राइट-ऑफ (बट्टे खाते डालना) करने की अनुमति दी गई। बट्टे खाते में डाल दिए गये इन दोनों कर्जों का कुल योग आश्चर्यजनक रूप से 24.95 लाख करोड़ रुपए आ रहा है। हैरत की बात है कि इस बारे में स्थापित राष्ट्रीय मीडिया घरानों अथवा फाइनेंशियल न्यूज आउटलेट्स की ओर से कोई जानकारी नहीं आ रही है। ये हैरतअंगेज खबर गुजरात के सूरत शहर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय एझावा द्वारा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से हासिल की गई है। इस बारे में 17-18 अक्टूबर को दो मीडिया समूह ‘द फ्री प्रेस जर्नल’ और ‘द ब्लंट टाइम्स’ ने खबर ब्रेक यह जानकारी उजागर की है।

बहस और सियासी चर्चाओं का दौर शुरू

आरटीआई एक्टिविस्ट संजय एझावा ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) का आवेदन आरबीआई में दायर किया था। इसके तहत मिली जानकारी से बड़े पैमाने पर वित्तीय फेरबदल का खुलासा हुआ है। अभी तक सार्वजनिक आलोक में 10 से लेकर 14 लाख करोड़ रुपयों के राइट ऑफ की बात संज्ञान में थी, लेकिन इस खुलासे से स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों के दौरान भाजपा सरकार ने करीब 25 लाख करोड़ रुपए के चौंका देने वाले ऋण माफ कर दिए हैं। यह जानकारी बेहद हैरान करने वाली है और इसको लेकर बहस और सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार को घेरे की तैयारी कर रहे हैं।

डिफॉल्टरों के नामों का खुलासा नहीं

इतनी विशाल रकम को माफ करने की खबर ने भारतीय आर्थिक परिदृश्य को हिलाकर रख दिया है, जिससे महत्वपूर्ण प्रश्न और चिंताएं खड़ी होती हैं। यहां पर इस बात को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण होगा कि रिजर्व बैंक के खुलासे में सिर्फ सांख्यिकीय जानकारी को ही शामिल किया गया है, जबकि इसके डिफॉल्टरों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। बावजूद इसे भारत के वित्तीय इतिहास में अब तक सबसे बड़ा कर्ज माफी धनराशि बताया जा रहा है।

एनडीए बनाम यूपीए काल

मई 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के दो कार्यकाल में जितनी रकम बट्टे खाते में डाली जा चुकी है, वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के यूपीए-1 एवं यूपीए-2 के (2004-2014) के संयुक्त कार्यकाल के दौरान बट्टे खाते में डाली गई राशि से करीब 810% अधिक है। एनडीए के 9 वर्षों की तुलना में यूपीए सरकार के दौरान माफ किए गए कर्ज का ब्योरा इस प्रकार से है- 2004 से 2014 तक 10 वर्षों के अपने शासनकाल के दौरान यूपीए सरकार के दौरान उसके द्वारा सार्वजनिक बैंकों के माध्यम से 1.58 लाख करोड़ रुपए एवं शेड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से 2.17 लाख करोड़ रुपए, अर्थात कुल 3.76 लाख करोड़ रुपए को राइट-ऑफ करने की मंजूरी दी गई थी। जो बात इस तुलनात्मक अध्ययन को और ज्यादा हैरतअंगेज बनाती है वह है सालाना ऋण बट्टे खाते में डाली जाने वाली धनराशि।

1- यूपीए सरकार : अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सालाना औसतन 37,600 करोड़ रुपए माफ किए थे

2- एनडीए सरकार : -अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सालाना औसतन 2.77 लाख करोड़ रुपये तक की कर्ज माफी की है। यह बताता है कि कितनी तेजी से भारतीय अर्थव्यवस्था और बैंकिंग प्रणाली ध्वस्तीकरण की ओर बढ़ चुकी है।

कर्ज माफी पाने वालों में पूंजीपति और कॉर्पोरेट घराने

बट्टे खाते में डाले गए 25 लाख करोड़ रुपए का बोझ बड़े पैमाने पर आम नागरिकों और किसानों पर पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि कॉर्पोरेट जगत की तुलना में उनके द्वारा कम ऋण लिया जाता है। अधिकांश मध्य वर्ग और ग्रामीण आबादी तो बैंकों से कर्ज ही नहीं लेती, बल्कि अपनी बचत की अधिकांश जमापूंजी बैंकों में ही निवेश करती है। इस राइट-ऑफ के प्रमुख लाभार्थी वे पूंजीपति और कॉर्पोरेट घराने हैं, जिन्होंने बड़ी मात्रा में बैंकों से उधार लेकर पैसे का गबन किया और ऑफ-शोर खातों में रकम डालकर बाद में देश छोड़ सेफ-हेवेन की ओर पलायन कर लिया है।

5 करोड़ से अधिक के ऋण वाले 3,973 खातों को बट्टे खाते में डाला

भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋणदाताओं के आंकड़ों को इकट्ठा करने, संग्रहीत करने और प्रसारित करने के लिए सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इनफार्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (सीआरआईएलसी) की स्थापना की है। जून 2023 तक, सीआरआईएलसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि शेड्यूल वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 5 करोड़ रुपए से अधिक के ऋण वाले 3,973 खातों को बट्टे खाते में डाल दिया है। इतनी बड़ी रकम वाले खातों को बट्टे खाते में डालने से भयावहता का संकेत मिलता है।

मात्र 2.5 लाख करोड़ रुपए की हुई वसूली

एनडीए शासनकाल के नौ वर्षों की अवधि में कुछ वसूली भी हुई है। शेड्यूल वाणिज्यिक बैंकों द्वारा बट्टे खाते में डाले गए 25 लाख करोड़ रुपये में से मात्र 2.5 लाख करोड़ रुपये (कुल रकम का 10%) वसूला जा सका है। ऐसे में महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि आखिर भारत सरकार अभी तक सिर्फ 10% कर्ज को ही वसूल कर पाने में क्यों कामयाब रह सकी है? अपने दोनों कार्यकाल में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल रहा है, ऐसे में उसके पास क्षेत्रीय दलों के माध्यम से कॉर्पोरेट घरानों का कोई दबाव भी नहीं था, फिर भी उसके प्रयास प्रभावी क्यों साबित नहीं रहे हैं?

उद्योगपतियों ने बड़े पैमाने पर विदेश भेजा धन

ये आंकड़े एक चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं कि उद्योगपतियों द्वारा बड़े पैमाने पर धन को विदेशों में हस्तांतरित किया जा चुका है और इन ऋणों की वसूली के लिए किए गए सरकारी प्रयास कहीं न कहीं सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देश को सरकार के समर्थन के चलते इतने बड़े नुकसान को झेलना होगा?

द फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा...

1) 2014 से आज तक सार्वजनिक बैंकों और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 25 ट्रिलियन रुपये बट्टे खाते में डाले गए।

2) यह राशि संयुक्त यूपीए 1+2 से 810% अधिक है।

3) बट्टे खाते में डाले गए अधिकांश ऋण बड़ी राशि के हैं।

4) लगभग 4000 खातों में 5 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण माफ किया गया।

5) रिकवरी क्या थी? सिर्फ 10% यानी 2.5 ट्रिलियन रुपये।

( नोट : सभी आंकड़े पूर्णांकित। 1 लाख करोड़ = 1 ट्रिलियन)

बट्टा खाता (राइट-ऑफ) क्या है?

यहां पर राइट ऑफ के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते हैं। राइट ऑफ (बट्टे खाते) वाले ऋण उसे कहते हैं जिसे देनदार से वसूला नहीं जा सकता है को बेड डेब्ट कहा जाता है। एकाउंटिंग (लेखांकन) के प्रावधान के तहत, व्यवसाय अप्राप्य ऋण वाली राशि को बैलेंस शीट में “प्राप्य खाते” वाली श्रेणी में डाल देते हैं। फिर बैलेंस शीट को संतुलित करने के लिए उतनी ही राशि की डेबिट प्रविष्टि “संदिग्ध खातों के लिए भत्ता” कॉलम में दर्ज कर दिया जाता है। इस प्रक्रिया को अशोध्य ऋण को बट्टे खाते में डालना कहा जाता है।


25 लाख करोड़ की कर्ज माफी disclosure of biggest loan waiver big loan waiver in Gujarat loan waiver tenure of Modi government Loan waiver of Rs 25 lakh crore सबसे बड़ी कर्जमाफी का खुलासा गुजरात में बड़ी कर्जमाफी मोदी सरकार के कार्यकाल में कर्जमाफी
Advertisment