/sootr/media/post_banners/86a2fdbde1af5911f425400e31ec03a4c7771702ec877d5082bd0f4954cfb905.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान के थारपारकर जिले में हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ दिया गया। सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा के आदेश के बाद भी हाईकोर्ट के आदेश पर मंदिर ध्वस्त कर दिया गया। जिले के अधिकारियों ने इस मंदिर को तोड़ने के लिए एक कोर्ट के आदेश का हवाला दिया।
मंदिर के पास बनाया जा रहा कॉफी हाउस
जिस मंदिर को तोड़ा गया है, उसके पास एक कॉफी हाउस बनाया जा रहा है। इसका उद्घाटन कुछ दिनों में होने वाला है। मंदिर गिराने के दौरान बारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है। टारगेट किलिंग, हिंसा और जमीन पर कब्जा जैसे मामले सामने आते रहते हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
आंख मारे गाने पर डांस के वायरल वीडियो को लेकर क्या बोलीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडेय
पाक में पहले भी तोड़े गए मंदिर
शारदा पीठ यूनेस्को साइट है। इसके बाद भी इसे तोड़ दिया गया। इससे पहले जुलाई में भी एक मंदिर तोड़ दिया गया था। कराची में मरीमाता का मंदिर जमींदोज कर दिया गया था। मंदिर को ध्वस्त तब किया गया जब पूरे इलाके में बिजली गुल थी। बाहरी दीवार और गेट को छोड़कर अंदर का पूरा ढांचा तोड़ दिया गया था।