हरियाणा. टोहाना (Tehana) स्थित सेंट मेरी स्कूल (Saint Mary School) में राम के चरित्र के अपमान का मामला सामने आया है। यहां स्कूल में रामलीला (Ramleela Viral video) के मंचन में फूहड़ता दिखाई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2012 ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने इसका विरोध किया है। योगेश्वर ने कहा कि श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary's School, टोहाना में बच्चों के सामने #श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए।
योगेश्वर ने जताया विरोध
श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary's School, टोहाना में बच्चों के सामने #श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है।
इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए। pic.twitter.com/9mLWP837Xv
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) November 7, 2021
प्रिंसिपल ने मांगी माफी
स्कूल के प्रिंसिपल राजीव शर्मा ने मांफी मागते हुए पत्र लिखा कि 'विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा जो रामलीला का मंचन किया गया, उसके किसी दृश्य में अगर किसी भी माननीय व्यक्ति को कोई आपत्ति हो या किसी की भावनाओं को किसी प्रकार की ठेस पहुंची हो विद्यालय प्रबंधन कमिटी इसके लिए क्षमाप्रार्थी है। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा यह विश्वास भी दिलाया जाता है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी।'
मां सीता का अपमान
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब रावण मां सीता के हरण के लिए आता है, तो सीता का किरदार निभा रही बच्ची रावण के ऊपर चढ़ जाती है। इस दौरान सभी बच्चे हंस रहे हैं। वहीं, इस पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
एक यूजर ने लिखा है कि स्कूलों में आखिर कैसे इसकी मंजूरी दी जाती है। किसी भी धर्म को निशाना बनाए जाने की इजाजत आखिर कैसे दी जा सकती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यदि हरियाणा के स्कूल में ऐसा हुआ है तो मुख्यमंत्री को सख्त एक्शन लेना चाहिए।