क्या इस दौरे से और मजबूत होगी बाइडेन और मोदी की दोस्ती?, अमेरिका से लौटने पर बाइडेन ने दोस्ती को लेकर किया था ट्वीट

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
क्या इस दौरे से और मजबूत होगी बाइडेन और मोदी की दोस्ती?, अमेरिका से लौटने पर बाइडेन ने दोस्ती को लेकर किया था ट्वीट

NEW DELHI. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज (8 सितंबर) शाम 6:55 मिनट पर भारत पहुंच जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यह बाइडन का भारत का पहला दौरा है। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी की पीएम आवास में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। जो बाइडेन और पीएम मोदी के मनोरंजक किस्से हैं, जो बहुत मशहूर हैं।

क्या हैं जिंजर ऐल ड्रिंक के पीछे की कहानी?

भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक हास्यस्पद किस्सा है। दरअसल, जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे तब दोनों देशों की आपसी सांझेदारी को सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को एक खास ड्रिंक ऑफर की थी। इस ड्रिंक का नाम था जिंजर ऐल। बाइडन ने ये कहते हुए ड्रिंक का नाम बताया था कि हम दोनों ही ड्रिंक नहीं पीते हैं लेकिन जो पी रहे हैं उसके बारे में लोग जरूर जानना चाहेंगे। इस पर दोनों ने हंसते हुए इस सॉफ्ट ड्रिंक का आनंद लिया था।

बाइडेन ने ट्वीट कर कही थी ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ट्वीट करके कहा था कि अमेरिका और भारत की दोस्ती पहले से ज्यादा मजबूत और अच्छी हो गई है। इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि इन दोनों देशों की दोस्ती दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है और बेहतरी के लिए है।

अमेरिका और भारत का रिश्ता-

बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में नजदीकियां आई हैं। दोनों के बीच टेलीफोनिक बातचीत भी होती रहती है। पिछले साल दोनों नेताओं ने कुछ मद्दों जैसे आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। हालांकि, अमेरिका का भारत से अच्छे रिश्ते बनाना फायदेमंद ही है। बता दें कि अमेरिका में करीब 44 लाख जनसंख्या है, जिनमें 1.35% लोग भारतीय मूल के हैं। अमेरिका में प्रवासी भारतीय सबसे ज्यादा पैसे वाले हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2021 में कहा था कि आज हम किसी भी क्षेत्र में भारतीयों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। हालांकि, अब अमेरिका की राजनीति में कमला हैरिस, राजीव शाह जैसे नाम भी हैं जो कि इस बात को साबित करते हैं कि अमेरिका में भारतीय कितने महत्वपूर्ण हैं।

कौन-कौन शामिल होगा जी-20 समिट में?

पीएम मोदी और जो बाइडन दोनों भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। बता दें कि जी-20 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन समेत ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और दुनिया के 20 देशों के नेता शामिल होंगे। ये सभी दिल्ली में तीन दिन तक रुकेंगे।

G20 Summit held in India Joe Biden will come to India today US President's visit to India राष्ट्रपति जो बाइडेन-पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती भारत में आयोजित जी20 समिट आज भारत आएंगे जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा Joe Biden-PM Modi friendship
Advertisment