मणिपुर में असम राइफल्स हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी, मैतेई महिलाओं ने केंद्र सरकार के संस्थानों पर ताले लगाने किए प्रारंभ

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मणिपुर में असम राइफल्स हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी, मैतेई महिलाओं ने केंद्र सरकार के संस्थानों पर ताले लगाने किए प्रारंभ

GUWAHATI. मणिपुर से असम राइफल्स को हटाने की मांग को लेकर कई लोग आंदोलन कर रहे हैं। खुद को मैतेई बताने वाली महिलाओं के एक संगठन ने पहाड़ी जिलों के उलट घाटी जिलों में सेंट्रल फोर्सेस, खासतौर से असम राइफल्स को वापस बुलाने की मांग को लेकर घाटी में केंद्र सरकार के संस्थानों पर ताले लगाना प्रारंभ कर दिया है।

कोकोमी का आंदोलन को समर्थन नहीं

मैतेई समुदाय की नेतृत्वकर्ता कोऑर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी (कोकोमी) ने कहा कि वह इस प्रकार के किसी भी आंदोलन का सपोर्ट नहीं करती हैं। बता दें कि कुछ महिलाओं ने इंफाल पूर्व के अकम्पत में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को बंद कर दिया है। यही नहीं बल्कि इसके पहले इन महिलाओं ने इंफाल पश्चिम जिले के इरोइसेम्बा में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर पर ताला भी जड़ दिया था।

दो मैतेई लोगों की हत्या से आक्रोशित लोग

कोकोमी के नेता किरण कुमार ने कहा कि असम राइफल्स को हटाने की उनकी मांग जारी रहेगी। लेकिन, वे इस प्रकार के आंदोलन का समर्थन नहीं करते। बता दें कि शुक्रवार को पल्लेल इलाके में दो मैतेई लोगों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। दरअसल, मैतेई समुदाय जनजाति का दर्जा पाने की मांग कर रहा है।


मणिपुर मैतेई समुदाय मणिपुर कोकोमी मणिपुर से असम राइफल्स को हटाने की मांग मणिपुर असम राइफल्स Manipur Meitei community Manipur Kokomi Demand to remove Assam Rifles from Manipur Manipur Assam Rifles
Advertisment