मुंबई: 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर आग; एक व्यक्ति बालकनी से लटका, गिरकर मौत

author-image
एडिट
New Update
मुंबई: 60 मंजिला बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर आग; एक व्यक्ति बालकनी से लटका, गिरकर मौत

मुंबई. यहां के करी रोड स्थित 60 मंजिला अविघ्ना अपार्टमेंट में 22 अक्टूबर को आग लग गई। इस दौरान एक व्यक्ति जान बचाने के लिए 19वें फ्लोर की बालकनी से लटक गया। बाद में इस शख्स की गिरकर मौत हो गई। मरने वाले की पहचान अरुण तिवारी के तौर पर हुई है। आग की चपेट में 17वें और 20वें फ्लोर भी आग गए थे।

मुंबई की मेयर भी पहुंचीं

आग शुक्रवार सुबह 11.51 बजे पर रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशन से 15 दमकलों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी घटनास्थल पर मौजूद रहीं।

लोगों को तेजी से निकाला गया

फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के मुताबिक, दोपहर बारह बजे यह लेवल तीन यानी बहुत भीषण आग थी। इमारत में रह रहे लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया। घटना का वीडियो भी सामने आया। इसमें शख्स को 19वीं मंजिल से नीचे गिरते देखा जा सकता है।

बिल्डिंग का फायर सिस्टम बंद था

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस बिल्डिंग का फायर सिस्टम 2 साल से बंद था, लेकिन सोसाइटी ने इस बारे में BMC को कोई जानकारी नहीं दी थी। जिस शख्स की मौत हुई है, वह बिल्डिंग का सिक्योरिटी इन्चार्ज था। इसके बाद अब BMC ने  मामले की जांच का आदेश दे दिया है।

The Sootr Mumbai Fire 19th floor 60 storey building person hangs balcony falls to death मुंबई की बिल्डिंग में आग लगी बालकनी से व्यक्ति लटका गिरकर मौत वीडियो भी सामने आया