केरल में बारिश: 10 बांधों के लिए अलर्ट, शादी के लिए गंज में बैठकर मंडप पहुंचा जोड़ा

author-image
एडिट
New Update
केरल में बारिश: 10 बांधों के लिए अलर्ट, शादी के लिए गंज में बैठकर मंडप पहुंचा जोड़ा

तिरुवनंतपुरम. केरल में हो रही जबर्दस्त बारिश (Heavy Rain) से नदियों, तालाबों का जलस्तर बढ़ने (Rising Water Level) के कारण 10 बांधों (Dams) के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। राज्य सरकार ने बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही के कारण सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है। बाढ़ (Flood), भूस्खलन (Land Slide) से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।

बाढ़ के बीच शादी

प्रदेशभर में बारिश मुसीबत बनी हुई है, लेकिन एक जोड़े का यह कुछ नहीं बिगाड़ पाई। इस भीषण आपदा में भी अलप्पुझा के एक नव दंपती ने शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए खाना बनाने वाले बड़े गंज में बैठकर पानी से भरी गलियों को पार किया। वर (आकाश) और वधु (ऐश्वर्या) दोनों चेंगन्नूर में स्वास्थ्यकर्मी ( health workers) हैं। जीवन के नए अध्याय को शुरू करने के लिए इस खास मौके को नहीं गंवाना चाहते थे।

 

8 डैम के लिए ऑरेंज अलर्ट 

केरल सरकार के मुताबिक, पम्पा नदी के तटों पर रहने वाले लोगों को वहां से हटाने (Rescue) की तैयारी कर ली गई है। फिलहाल जिले में 83 कैम्प बनाए गए हैं, जिनमें 2 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। जिन 10 बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें काकी, शोलयार, मातुपट्टी, मूझियार, कुंडाला और पीची समेत ज्यादातर पथनमथिट्टा, इडुक्की और त्रिशूर जिले में स्थित हैं। इसके अलावा 8 अन्य डैम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

20 राज्यों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की आशंका

पिछले दो दिनों से चल रहा भारी बारिश का सितम अगले कुछ और दिनों तक जारी रहेगा। इसकी जद में पूर्वोत्तर (North-East) के सभी राज्य, उत्तर भारत (North India) और दक्षिण भारत (South India) के राज्य रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, देश के कम से कम 20 राज्यों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की आशंका है। दिल्ली में अक्टूबर महीने में 1960 के बाद से अब तक की सबसे अधिक 94.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।

ये है बारिश की वजह

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में दो कम दबाव के क्षेत्र (Low Pressure Area) बने हुए हैं, जबकि अफगानिस्तान के पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)  के कारण दिल्ली और इससे सटे राज्यों में बारिश हो रही है। इस विक्षोभ के कारण उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बंगाल के कम दबाव के क्षेत्र का असर पूर्वोत्तर के राज्यों पर पड़ेगा। इन राज्यों में 12 से लेकर 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। हालांकि, दक्षिण भारत में हो रही बारिश धीमी पड़ी है, लेकिन 20 अक्टूबर से वहां फिर पूर्वी हवाएं तेज होंगी, जिसके चलते केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में बारिश से 3 की मौत, चार धाम यात्रा रुकी

उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश में तीन नेपाली मजदूरों की मौत हो गई, दो घायल हो गए। बारिश के कारण चारधाम यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, तब तक तीर्थयात्रा शुरू नहीं की जाएगी। 18 अक्टूबर को ज्यादातर शिक्षण संस्थान बंद रहे। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में मंगलवार (19 अक्टूबर) तक भारी से भारी बारिश, ओले पड़ने, बिजली गिरने और करीब 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है।

खाने के बर्तन में पार किया पानी शादी के लिए जुगाड़ 10 बांधों के लिए अलर्ट केरल में बारिश cooking utensils reached pavilion the couple 10 dams The Sootr Rain in Kerala alert Wedding sitting