गुजरात: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (sardar vallabhbhai patel) की 31 अक्टूबर, रविवार को 146वीं जयंती है। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है। उनकी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर आयोजित एकता परेड को एक वीडियो मैसेज के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है। सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं।'
एकता दिवस पर मोदी का संदेश
पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मनाया गया था। इसके बाद से हर साल ये दिन बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है। इस बार राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा है। सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो। सरदार ने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है।'
केवड़िया पहुंचे शाह
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह में भाग लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) गुजरात (gujrat) के केवड़िया पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है। सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का काम किया है। आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है। केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है। राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है।'