जम्मू- कश्मीर UT के पहले सीएम बने उमर अब्दुल्ला

जम्मू- कश्मीर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते उमर अब्दुल्ला। राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उन्हें शपथ दिलाई। उनके शपथ समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता मौजूद रहे।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
jammu kashmir cm abdulla
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेते ही वे इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ। राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उन्हें शपथ दिलाई।

राज्य का ​दर्जा मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

उमर अब्दुल्ला के शपथ समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। वहीं पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी भी श्रीनगर पहुंचे।

इन नेताओं ने ली शपथ

डिप्टी CM सुरेंदर चौधरी: नौशेरा से विधायक सुरेंदर चौधरी विधानसभा चुनाव में राज्य भाजपा के अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को 7819 वोट से हराया।

डिप्टी CM पद की शपथ लेते सुरेंदर कुमार चौधरी।

मंत्री सकीना इट्टू: डीएस पोरा से विधायक सकीना इट्टू 1996 में जम्मू-कश्मीर की सबसे युवा विधायक बनी थीं। उस समय उनकी उम्र 26 साल थी। वह 2008 में जम्मू-कश्मीर से अकेली महिला मंत्री थीं।

सकीना इट्टू ने उमर कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली।

मंत्री जावेद राणा: मेंढर से विधायक मंत्री जावेद राणा 2002 और 2014 में इसी सीट से विधायक बने। 

मंत्री पद की शपथ लेते जावेद अहमद राणा।

मंत्री जावेद अहमद डार: राफियाबाद से चुनाव जीते जावेद अहमद डार पहली बार विधायक बने हैं।

मंत्री पद की शपथ लेते जावेद अमहद डार।

मंत्री सतीश शर्मा: छंब सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है। शपथ लेने के बाद उन्होंने जय माता दी का नारा लगाया।

निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली।

केजरीवाल और ममता नहीं आए शपथ में 

शपथ ग्रहण समारोह में I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं में अखिलेश यादव, संजय सिंह समेत 6 पार्टियों के लीडर्स पहुंचे थे। संसद विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, तमिलनाडु CM एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल सहित करीब 50 VIPs को न्योता भेजा था। हालांकि केजरीवाल और ममता बनर्जी समारोह में नहीं आ पाए थे। 

कमलनाथ समर्थक शाह विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में हुए शामिल

अब्दुल्ला शांति और जनता के मुद्दों को हल करेंगे

जम्मू-कश्मीर से भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मैं उमर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके मंत्रिपरिषद को भी बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर में शांति और जनता के सामने आने वाले मुद्दों को हल करने के लिए काम करेंगे।

क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने? 

इस दौरान PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देती हूं। उन्हें लंबे समय के बाद एक स्थिर सरकार मिली है। हमें उम्मीद है कि जो सरकार बनी है वह सबसे पहले घावों को भरेगी और लोगों की समस्याओं और पीड़ाओं को हल करेगी।

धार में कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवैल के सामने धन का संकट, नेताओं से मांगी मदद तो सिंघार बोले मैं कहां से कर दूं

उमर अब्दुल्ला का राजनैतिक करियर

  • 1998 में उमर अब्दुल्ला 28 साल की उम्र में सबसे युवा सांसद बने। 
  • 1999: वाजपेयी सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बने।
  • 2001: वाजपेयी सरकार में ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बने। 
  • 2009: उमर अब्दुल्ला 38 साल की उम्र में जम्मू-कश्मीर के सीएम बने। 
  • 2014: उमर विधानसभा चुनाव जीते लेकिन पार्टी चुनाव हार गई। 

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

BJP जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता umar abdullah इंडिया गठबंधन जम्मू-कश्मीर का मामला CONGRESS इंडिया गठबंधन की सरकार Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर न्यूज जम्मू-कश्मीर