/sootr/media/media_files/2025/08/28/adani-news-plane-2025-08-28-14-21-55.jpg)
Photograph: (the sootr)
भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने 1000 करोड़ रुपए में नया बिजनेस जेट खरीदा है। इस जेट का नाम बोइंग 737 मैक्स 8-बीबीजे (Boeing 737 Max 8-BBJ) है और यह अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित किया गया है। इस अत्याधुनिक विमान का इंटीरियर स्विट्जरलैंड में तैयार हुआ है और इसे 35 करोड़ रुपए की लागत से बेहतरीन सुविधाओं से सजाया गया है। इसमें लग्जरी सुइट बेडरूम, प्रीमियम लाउंज, बाथरूम और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
विमान में यह है विशेष फीचर्स
अडानी के इस नए विमान का खासियत यह है कि यह लंदन तक बिना किसी रुकावट के उड़ान भर सकता है और अमेरिका व कनाडा तक एक बार ईंधन भरने के बाद पहुंच सकता है। विमान का इंटीरियर इतनी भव्यता से तैयार किया गया है कि यह 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए एक 5 स्टार होटल जैसा अनुभव देता है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में शुरु हुआ अडानी भगाओ - छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, हसदेव कटा तो हाथी का संकट
स्विट्जरलैंड में इंटीरियर की शानदार डिज़ाइन
इस बिजनेस जेट के इंटीरियर को स्विट्जरलैंड के मशहूर डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है, जिसकी लागत ₹35 करोड़ है। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद यह विमान पूरी तरह से तैयार हुआ। इस विमान में बेहतरीन लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, और इसकी दीवारों पर शानदार कलाकृतियाँ भी देखी जा सकती हैं।
अडानी के पास अब 10 बिजनेस जेट
गौतम अडानी का यह नया विमान उनके पास कुल 10वें जेट का हिस्सा बन गया है। अडानी समूह की कर्णावती एविएशन कंपनी के पास अब कई अंतर्राष्ट्रीय विमान हैं। इनमें अमेरिकी बोइंग-737 सबसे महंगा है। इसके अलावा कनाडा, ब्राजील और स्विस सीरीज के भी विमान शामिल हैं। यह विमान समूह की एविएशन सुविधाओं को और भी बेहतर बना रहे हैं।
अडानी के नए बोइंग जेट की खूबियों को ऐसे समझें शार्ट में
|
अडानी ने पुराने जेट भी बेचे
अडानी ने इस नए विमान के साथ कुछ पुराने जेट्स को बेचने का निर्णय लिया है। इनमें बी-200, हॉकर्स और चैलेंजर सीरीज के 3 पुराने जेट शामिल हैं। इन जेट्स के बेचे जाने से अडानी के पास अब केवल सबसे आधुनिक और लग्जरी जेट्स हैं, जिनमें बोइंग-737 की सीरीज सबसे प्रमुख है।
भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अडानी
गौतम अडानी इस समय भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 60.3 अरब डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रुपए) है। वे दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप 30 में शामिल हैं और ब्लूमबर्ग की लिस्ट में वर्तमान में 21वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी के बाद अडानी की संपत्ति का आंकड़ा सबसे ऊंचा है।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
गौतम अडाणी