संसद में बजट सत्र के दौरान चर्चा में अग्निवीर योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बीच जोरदार बहस हो गई। अखिलेश ने अग्निवीर योजना के बारे में संसद में पूछा कि ये इतनी अच्छी है तो आप अपने राज्यों में 10 फीसदी कोटा देने के लिए क्यों कह रहे हैं। इसी बात को लेकर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि अग्निवीर योजना में 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी है और रहेगी।
उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया था
संसद में सपा अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पहली बार अग्निवीर स्कीम आई थी उस समय बड़े-बड़े उद्योगपतियों से ट्वीट कराया गया था कि इससे अच्छी योजना नहीं है। इनको हम नौकरी पर रख लेंगे। सरकार खुद ये बात स्वीकार करती है कि ये योजना ठीक नहीं है। तभी वो जिन राज्यों में बीजेपी सरकार है उनसे कह रहे हैं अग्निवीर वाले जो लौटकर आएंगे उन्हें 10 फीसदी कोटे में नौकरी दीजिए। इस बीच सत्ता पक्ष की ओर से सांसद अनुराग ठाकुर ने बीच में बोला तो अखिलेश ने कहा मैं बैठ जाता हूं आप कह दीजिए कि योजना ठीक है। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं हिमाचल से आता हूं, जिसने पहला परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा दिए। कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले हिमाचल प्रदेश के वीर नौजवान थे। चार परमवीर चक्र विजेता, जिसमें दो कैप्टन विक्रम बत्रा और सूबेदार संजय कुमार हिमाचल से हुए। जो लंबे समय से मांग थी कि वन रैंक-वन पेंशन की। किसी सरकार ने पूरी नहीं की। उसे मोदी सरकार ने पूरा किया। अखिलेश यादव जी सुनिए, अग्निवीर में 100 फीसदी रोजगार की गारंटी है और रहेगी।
हम भी नाम गिना सकते हैं जिन्हें परमवीर चक्र मिला
सांसद अनुराग ठाकुर की बात सुनने के बाद सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि फिर आपको अपने राज्यों में 10 फीसदी कोटा क्यों देना पड़ रहा है। इसके बाद अखिलेश ने अनुराग ठाकुर से पूछा कि चैल कहां है, कभी गए हो उस मिलिट्री स्कूल में। मैं खुद मिलिट्री स्कूल में पढ़ा हूं। आप परमवीर चक्र की बात कर रहो, हम भी कई नाम गिना सकते हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है। इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा ये तो केवल मिलिट्री स्कूल गए हैं। मैं आज भी आर्मी में कैप्टन रैंक की सेवाएं दे रहा हूं। अखिलेश जी केवल ज्ञान मत बांटिए। राहुल गांधी जी के साथ बैठकर बाहें फैलाकर आपको भी झूठ बोलने की आदत पड़ गई है।
अखिलेश बोले- मंत्री जी नहीं रहे इसकी तकलीफ ज्यादा है आपको
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि शायद आप मंत्री जी नहीं रहे, इसलिए तकलीफ परेशानी ज्यादा है, दर्द मैं बताता हूं। जबसे यूपी में हारे हैं, तबसे कोई नमस्कार नहीं कर रहा है, तकलीफ वो है आपको। वो वीडियो हमने देखे हैं कि कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख भी नहीं रहा है। जो अपने आपको बहुत ताकतवर कहते थे, जिसने हराया उसको नहीं ये हटा पा रहे हैं, बात समझ में नहीं आई ना।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें