/sootr/media/media_files/2025/06/12/6fxzjFNOmCgNOUofhlqC.jpg)
गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जहां एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ के दौरान क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 242 यात्री सवार थे जिनमें से 241 की मौत हो गई है। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और आसमान में काला धुआं फैल गया। अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की भी मौत हो गई है।
अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया। इसमें 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। अब तक हादसे में केवल एक शख्स बचा है। बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई है।
न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार हादसे में जिंदा बच गए हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले AP ने कहा था कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है।
#Breakingnews गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा, मेघानी नगर में Air India का प्लेन क्रैश
— TheSootr (@TheSootr) June 12, 2025
➡ आसमान में दिखा धुएं का गुबार, इलाके में मची अफरा-तफरी।
➡ एअर इंडिया फ्लाइट के क्रैश होने की सूचना, राहत-बचाव टीमें मौके पर रवाना।
➡ फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर तैनात, आसपास के इलाके… pic.twitter.com/OoE9QaNcf6
विजय रूपाणी थे विमान में सवार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री और डीजीपी से बात कर हादसे की जानकारी ली। हादसे के समय विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे।
169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार
बोइंग 787-8 विमान (AI171) उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हवाई अड्डा बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी
दुर्घटना के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA) से सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है।
पीएम और शाह पहुंचे अहमदाबाद
घटना की जानकारी मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
2013 में एयर इंडिया में शामिल हुआ था प्लेन
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। दिसंबर 2013 में शामिल हुए इस विमान (सीरियल नंबर 36279) से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया।
#Breakingnews अहमदाबाद में दर्दनाक हादसा, मेघानी नगर में Air India का प्लेन क्रैश, 242 यात्री सवार थे, हादसे का Video आया सामने
— TheSootr (@TheSootr) June 12, 2025
➡ आसमान में दिखा धुएं का गुबार, इलाके में मची अफरा-तफरी।
➡ गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी विमान में सवार थे!-सूत्र
➡ अहमदाबाद से लंदन जा रहा था… https://t.co/usIkbfFcY3pic.twitter.com/7eMtCk8jem
10 क्रू समेत कुल 242 यात्री थे विमान में
विमान में दो पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे। कैप्टन सुमित सभरवाल (8200 घंटे का अनुभव) और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (1100 घंटे का अनुभव) फ्लाइट ऑपरेट कर रहे थे।
'मेडे कॉल' के बाद संपर्क टूटा और विमान गिरा
विमान रनवे 23 से टेकऑफ के तुरंत बाद ‘मेडे कॉल’ भेजा गया। इसके बाद संपर्क टूट गया और विमान एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर क्रैश हो गया।
सीएम बोले- राहत कार्य जारी, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुर्घटना पर दुख जताया और तत्काल राहत कार्य के निर्देश दिए। घायलों के इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर और अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सहायता का भी भरोसा दिया गया है।
हादसे से जुड़ी ये जानकारी आई सामने
- अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजी परिसर में एक विमान क्रैश हुआ है।
- यह इलाका एयरपोर्ट के पास है।
- हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
- विमान का पिछला हिस्सा टकराने से हुआ हादसा
- विमान ने दोपहर 1:17 बजे उड़ान भरी थी
- केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं
- एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंचने वाली हैं
- गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम से बात कर स्थिति की जानकारी ली।
- प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे।
- प्लने क्रैश होने के बाद बिल्डिंग में जा घुसा।
अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए
अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश, जानें कब और कैसे हुआ था दुनिया का पहला प्लेन क्रैश
अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश : गुजरात के पूर्व सीएम सहित 242 की मौत की आशंका
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश, ब्लैक बॉक्स से सामने आएगी वजह, जानें क्या होता है ब्लैक बॉक्स
7 सालों में दुनियाभर में 800 से ज्यादा प्लेन क्रैश, क्यों टेकऑफ के वक्त हो रहे ज्यादा हादसे?
ahamdabad | विमान निर्माता कंपनी बोइंग | एयरप्लेन हादसा | विजय रूपाणीAhmedabad Plane Crash | accident in ahmedabad