/sootr/media/media_files/2025/07/12/ahmadabad-plane-crush-report00-2025-07-12-09-33-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
12 जून, 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे। विमान एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था। अब इस हादसे को लेकर AAIB की रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में हादसे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं।
क्या थी अहमदाबाद प्लेन हादसे की वजह?
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा 15 पेज की रिपोर्ट 12 जुलाई को सार्वजनिक की गई। रिपोर्ट में इस हादसे के कारणों का जिक्र है। दरअसल फ्लाइट के टेकऑफ के कुछ ही समय बाद दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे।
क्या हुआ था प्लेन में?
रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे। ईंधन कटऑफ स्विच का एक-एक करके एक्टिव हो जाना इसका कारण था। इंजन को ईंधन (फ्यूल) नहीं मिल पा रहा था, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए थे।
गुजरात विमान हादसे पर जांच रिपोर्ट का मूल निष्कर्ष
हवाई जहाज टेक ऑफ के बाद 180 knots IAS की रफ़्तार पहुंचा ही था कि उसके तुरंत बाद इंजन 1 और इंजन 2 को फ़्यूल सप्लाई होने वाले स्विच को महज 01 सेकेंड के अंतर पर RUN से CUT OFF पर कर दिया गया। इसके बाद इंजन नाब को फ़्यूल सप्लाई रुक गया और विमान नीचे आने लगा। कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग में एक पायलट को ये पूछते सुना गया है कि उसने फ़्यूल स्विच बंद क्यों किया तो दूसरे पायलट का जवाब रिकॉर्डेड है उसने ऐसा नहीं किया।
ये भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त, इस बार मिलेंगे इतने रुपए
गड्ढे वाली सड़कों पर अब बनेगी फोरलेन... 63.13 करोड़ का प्रस्ताव भेजा
पायलटों के बीच अंतिम बातचीत
कॉकपिट की रिकॉर्डिंग में एक पायलट ने दूसरे से पूछा था, क्या तुमने इंजन बंद किया है? इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा मैंने नहीं किया। इस बातचीत से साफ होता है कि प्लेन में बड़ी तकनीकि दिक्कत हुई थी।
इंजन दोबारा चालू करने की कोशिश की गई थी?
पायलटों ने इंजन को फिर से चालू करने की कोशिश की थी, लेकिन इंजन 2 स्टार्ट नहीं हो पाया। विमान महज 32 सेकेंड के लिए हवा में था और इसके बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
क्या फ्यूल में कोई समस्या थी?
फ्यूल की जांच में कोई समस्या नहीं पाई गई। इसके अलावा, ब्लैक बॉक्स से यह भी पता चला कि टेकऑफ के समय थ्रस्ट लीवर पूरी तरह से सक्रिय था, जो यह दर्शाता है कि इंजन को पूरी ताकत मिल रही थी।
क्या मौसम की वजह से हुई थी दिक्कत?
रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया कि मौसम बिल्कुल सामान्य था और बर्ड हिटिंग जैसी कोई समस्या नहीं थी। पायलट मेडिकल तौर पर पूरी तरह से फिट थे और उनके पास पर्याप्त उड़ान अनुभव था।
ये भी पढ़ें...
Weather Update : एक्टिव हुआ ये सिस्टम... भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
इंजन बंद होते ही खुल गया था रैम एयर टर्बाइन (RAT)
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि विमान के इंजन बंद होते ही रैम एयर टर्बाइन (RAT) खुल गया। यह एक छोटी प्रोपेलर जैसी डिवाइस है, जो हवा के दबाव से बिजली और हाइड्रॉलिक पावर उत्पन्न करती है। यह प्लने के नेविगेशन और नियंत्रण प्रणालियों को हर हाल में चालू रखने में मदद करती है, विशेषकर तब जब विमान का मुख्य पावर और हाइड्रॉलिक सिस्टम फेल हो जाए।
आसान तरीके से समझिए अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्टदोनों इंजन बंद हो गए थे फ्यूल में कोई समस्या नहीं थी रैम एयर टर्बाइन (RAT) की एक्टिवेशन पायलट पूरी तरह फिट थे बोइंग और एअर इंडिया का सहयोग |
|
बोइंग ने कहा हम एअर इंडिया का कर रहे सहयोग
बोइंग ने इस रिपोर्ट के बाद अपना बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि वे जांच एजेंसियों और एअर इंडिया (AIR INDIA) के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। उनका ध्यान पीड़ित परिवारों के साथ है और वे जांच प्रक्रिया में पूरी मदद करेंगे।
पायलट ने क्यों किया मेडे कॉल?
फ्लाइट AI 171 के पायलट ने विमान के टेकऑफ के कुछ ही समय बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को मेडे कॉल भेजा था। हालांकि इसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। विमान का आखिरी सिग्नल 190 मीटर की ऊंचाई पर मिला था। विमान से ब्लैक बॉक्स मिला है।
कटऑफ पर था फ्यूल स्विच
ड्रीमलाइनर विमान के इंजन में रन और कटऑफ नामक दो पोजिशन होते हैं। अगर हवा में रहते हुए कटऑफ पर स्विच चला जाता है, तो इंजन को ईंधन मिलना बंद हो जाता है, जिससे विमान की शक्ति खत्म हो जाती है और इससे कई कॉकपिट सिस्टम भी फेल हो सकते हैं। अहमदाबाद विमान हादसे में भी फ्यूल स्वीच कट ऑफ पर चला गया था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩