गड्ढे वाली सड़कों पर अब बनेगी फोरलेन... 63.13 करोड़ का प्रस्ताव भेजा

बिलासपुर के कोनी से मोपका तक जाने वाला बाईपास अब नए रूप में नजर आएगा। सरकार ने इस सड़क को फिर से बनाने और फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Four lanes now built potholed roads proposal 63 crore rupees sent
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर के कोनी से मोपका तक जाने वाला बाईपास अब नए रूप में नजर आएगा। सरकार ने इस सड़क को फिर से बनाने और फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 63.13 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा गया है। यह प्रस्ताव फिलहाल मंजूरी की प्रक्रिया में है।

ये खबर भी पढ़िए...खस्ता हाल सड़कों पर PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान, जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्डे रहेंगे

मोपका से सेंदरी के‎ पास रतनपुर हाईवे तक इस सड़क की लंबाई 14‎ किमी है, जिसमें 2 हजार छोटे बड़े गड्ढ़े हैं। सैकड़ों गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि किसी की जान तक जा सकती है।एक से सवा फीट तक गहरे ‎गड्ढों के कारण लोगों की जान हर रोज ‎खतरे में पड़ रही है।

इस बाईपास को‎ छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2016 में ‎करीब 35.88 करोड़ रुपए से‎ बनवाया था। लेकिन रख रखाव नहीं ‎होने के कारण अवधि खत्म होने से ‎पहले ही पूरी सड़क खत्म हो चुकी है।‎ हर दिन जाम, गड्ढों में फंसे हुए वाहन ‎और हादसों के खतरे की वजह से ‎लोगों ने अब कार, बाइक से इस‎ सड़क पर चलना बंद कर दिया है।‎

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में सड़कों पर जलजमाव और गड्ढों को लेकर कांग्रेस ने फूलों की माला डालकर दी श्रद्धांजलि


पूरी तरह उखड़ी सड़क

अब रतनपुर, कटघोरा की तरफ जाने‎ के लिए शहर के अंदर से होकर‎ आना-जाना कर रहे हैं।‎ मोपका बायपास से अब सिर्फ‎ भारी वाहनों का आना-जाना हो रहा‎ है। लेकिन अब इन वाहनों का चलना ‎भी मुश्किल हो चुका है। कारण ‎सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है।

यहां‎ भारी वाहन तो क्या दोपहिया गाड़ी‎ चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। ‎इस साल 2016 में 35 करोड़ 88‎ लाख रुपए से बनी दो-तीन साल‎ बाद ही उखड़नी शुरू हो गई। ‎‎मरम्मत पर 5 करोड़ खर्च हो चुके हैं।‎

यह था मकसद

मोपका से रतनपुर‎ हाईवे और कोनी जाने वालों को शहर‎ से होकर गुजरने से बचाने सड़क‎ बनाई गई थी, लेकिन अब यह उद्देश्य‎ भी पूरा नहीं हो रहा। ‎मोपका- सेंदरी बायपास की हालत खराब हो चुकी है। डेढ़ से दो फीट तक गहरे गड्‌ढों में ट्रकों के पहिए भी समा जा रहे हैं।

 

फोरलेन हाईवे | बिलासपुर में बनेगी फोरलेन | Bilaspur News | bilaspur news in hindi | CG News | cg news update | cg news today

 

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News Bilaspur News फोरलेन हाईवे cg news update cg news today बिलासपुर में बनेगी फोरलेन