OpenAI को बताया था खतरनाक, अब रिसर्चर सुचिर की संदिग्ध हालत में मौत

26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने अपार्टमेंट में एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी मृत पाए गए। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।  

author-image
Raj Singh
New Update
ai re
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी मृत पाए गए। पुलिस की शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।  

सुचिर बालाजी की मौत पर पुलिस का बयान

सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट रूएका ने फोर्ब्स को बताया कि शुरुआती जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का प्रमाण नहीं मिला है। द मर्करी न्यूज के मुताबिक, बालाजी का शव सैन फ्रांसिस्को के बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट में बरामद हुआ था।  

ओपनएआई पर लगाए थे गंभीर आरोप

सुचिर बालाजी ने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई में काम किया था। दो महीने पहले न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने ओपनएआई पर कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए थे।  

बालाजी का कहना था कि ओपनएआई बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का उपयोग कर एआई मॉडल ट्रेनिंग कर रही है, जिससे इंटरनेट के पूरे इकोसिस्टम को खतरा हो सकता है।  

अतुल सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार

एलन मस्क की ये रही प्रतिक्रिया

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बालाजी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट में सिर्फ "Hmm" लिखा। बता दें कि मस्क और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।  

AI इंजीनियर सुसाइड में रायपुर की निकिता को बता रहे जिम्मेदार,ये गलत है

AI की नैतिकता को लेकर जताई थी चिंता

सुचिर बालाजी ने एआई की नैतिकता को लेकर चेतावनी दी थी। उनके अनुसार, ओपनएआई का बिजनेस मॉडल अस्थिर है और यह इंटरनेट की संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने ओपनएआई के कर्मचारियों को सही कदम उठाने और कंपनी छोड़ने का भी सुझाव दिया था।  

FAQ

सुचिर बालाजी कौन थे?
सुचिर बालाजी एक एआई रिसर्चर थे जिन्होंने ओपनएआई में काम किया था और एआई की नैतिकता पर चिंता जाहिर की थी।
सुचिर बालाजी की मौत कब हुई?
26 नवंबर को उनका शव सैन फ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मिला।
सुचिर बालाजी ओपनएआई पर क्या आरोप लगाए थे?
सुचिर ने ओपनएआई पर बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया था।
एलन मस्क का क्या रिएक्शन था?
एलन मस्क ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए "Hmm" ट्वीट किया।
बालाजी ने AI को लेकर क्या चेतावनी दी थी?
उन्होंने कहा था कि एआई का गलत इस्तेमाल इंटरनेट के इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हिंदी न्यूज एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी AI एलन मस्क OpenAI सैन फ्रांसिस्को नेशनल हिंदी न्यूज अमेरिका सैन फ्रांसिस्को