Bengaluru AI engineer Atul Subhash suicide case : बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में रायपुर कनेक्शन निकल आया है। इस कनेक्शन के निकलने की वजह भी अजीब है। दरअसल, सोशल मीडिया में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया का नाम ट्रेंड कर रहा है। #NikitaSinghania हैशटैग से हजारों पोस्ट हैं।
चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई
इसमें जिस निकिता सिंघानिया को ट्रोल किया गया और अतुल की मौत का जिम्मेदार बताया वह रायपुर की हैं। दरअसल, ज्यादातर पोस्ट में जिस महिला को अतुल सुभाष की पत्नी बताकर फोटो वायरल की जा रही थी। वह जौनपुर की नहीं बल्कि रायपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया हैं।
रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें
निकिता का जीना कर दिया मुश्किल
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2024/12/12/befunky-collage-59-1_1734000085.jpg)
(निकिता सिंघानिया की वायरल तस्वीर (बाएं), अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की तस्वीर (दाएं))
सोशल मीडिया में रायपुर की निकिता सिंघानिया की फोटो वायरल होता देख, उनके परिजन बेहद परेशान हो गए। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है। वहीं निकिता सिंघानिया के परिजनों ने कहा कि इस तरह से बिना किसी जानकारी के फोटो वायरल करना सही नहीं है। लगातार हमारे रिश्तेदार फोन कर रहे हैं। दोस्तों और आस-पड़ोस के लोगों घर आकर सभी इस बारे में पूछ रहे हैं।
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी
बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच मैनेजर पर FIR, कस्टमर की पत्नी 80 लाख लेकर भागी
फ्लैट में मिला था AI इंजीनियर का शव
मूल रूप से बिहार के रहने वाले अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो बॉडी फंदे पर लटकी मिली। कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ ( न्याय बाकी है ) लिखी एक तख्ती मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अपत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर FIR दर्ज की गई है।