BENGALURU. एयर इंडिया के विमान में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के इंजन में आग लग ( Air India flight catches fire ) गई। यह आग विमान के उड़ान भरने के बाद लगी। कुछ ही देर में आग भड़कने लगी जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एअर इंडिया की फ्लाइट में आग के बाद आनन-फानन में इसकी इमरजेंसी लैडिंग की तैयारी की गई। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ( बीआईएएल ) ने बताया कि सभी यात्री और प्लेन के चालक दल सुरक्षित हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस ( Air India Express ) ने घटना के संबंध में एक बयान जारी करके कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ।
सफल इमरजेंसी लैंडिंग
सूत्रों के अनुसार, विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही एक इंजन में आग लगने का पता चला। हवाई जहाज के चालक दल के सदस्यों ने हवाई यातायात नियंत्रक ( Air Traffic Controller ) को इसकी सूचना दी। इसके बाद विमान को कर्नाटक के केंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर आपात स्थिति में उतारा गया और आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि "उड़ान भरने के बाद जैसे ही दाहिने इंजन से आग की लपटें निकलती देखी गईं, बेंगलुरु-कोच्चि फ्लाइट ने वापस लौटने का फैसला किया और शनिवार रात एहतियातन बेंगलुरु में लैंडिंग की। जमीनी सेवाओं ने भी आग की लपटों की सूचना दी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को निकाला गया।"
ये खबर भी पढ़िये...
मुंबई की सीधी फ्लाइट के लिए जबलपुर में बड़ा आंदोलन, विमान रोकेंगे लोग, देश में पहला ऐसा आंदोलन
179 यात्री थे सवार
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आग ( fire in air india express flight ) लगने के दौरान विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। सभी को समय पर इमरजेंसी लैंडिग कराकर सुरक्षित बचा लिया गया। साथ ही आग लगने के कारण की जांच भी शुरु कर दी गई। यह फ्लाइट पुणे से आई थी। शनिवार रात 9:40 बजे इसे बेंगलुरु से कोच्चि के लिए रवाना होना था। लेकिन इसने रात 11 बजे के बाद ही उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद पैसेंजर्स ने दाहिने ओर आग भड़कते देखी जिससे सभी में हड़कंप मच गया था।
thesootr links