UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के मडराक थाना क्षेत्र से सास-दामाद की प्रेम कहानी ने समाज में रिश्तों को झकझोर दिया है। सपना और उसकी बेटी का मंगेतर राहुल अब एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर चुके हैं। दोनों अब कोर्ट मैरिज करेंगे। सपना की बेटी अनीता की शादी राहुल से तय थी, लेकिन मां ही राहुल के साथ भाग गई। अनीता के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था। इस मामले ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। अनीता ने थाने पहुंचकर मां को खूब खरी-खोटी सुनाई और भावनात्मक रूप से उसे घर लौटने की गुहार भी लगाई।
काउंसलिंग और समझाइश सब बेकार
6 अप्रैल को भागे सपना और राहुल 16 अप्रैल को पुलिस दबाव में लौटे, लेकिन सपना ने साफ कहा कि वह अब राहुल के साथ ही रहेगी। काउंसलिंग की हर कोशिश विफल रही। वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने सपना को राहुल के साथ भेज दिया।
पैसे और जेवरों का आरोप
सपना के पति जितेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि सपना तीन लाख नकद, पांच लाख के जेवर और बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए शगुन में लेकर भाग गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में दामाद के साथ फरार सास का थाने में सरेंडर, बोली-पति अपने बच्चों को संभाले
अलीगढ़ की सास के बाद अब MP का ससुर फरार, ये कांड करके भागा, तलाश में जुटी पुलिस
राहुल का परिवार भी नाराज
राहुल के पिता ओमवीर ने कहा कि बेटे की इस हरकत से समाज में उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने साफ कर दिया कि अब उनका राहुल से कोई लेना-देना नहीं है और उसे घर में घुसने तक नहीं देंगे।
thesootr links