अमेरिका में आग का कहर जारी, 24 की मौत, हजारों घर खाक, पलायन जारी

अमेरिका के लॉस एंजेलिस क्षेत्र में लगी भीषण आग में अब तक हजारों घर जलकर खाक हो चुके हैं। इस आग में 24 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हर तरफ तबाही का मंजर है। लोगों का पलायन जारी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
America Los Angeles massive fire

अमेरिका के जंगलों में लगी भीषण आग Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी (California fire) भीषण आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) में भारी तबाही मचाई है। इस भीषण आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, और हजारों- लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। अमेरिकी फिल्म उद्योग के कई प्रमुख सितारे भी इस आग से प्रभावित हुए हैं, और आग ने हॉलीवुड हिल्स के कई महंगे घरों को अपने आगोश में ले लिया है। भीषण लगातार फैलते जा रही है। फायर फाइटर्स की टीम आग पर काबू करने में लगी हैं। जंगलों में लगी आग का विकराल रूप देख हैरान है। 

24 लोगों की जान ले चुकी हैं आग

कैलिफोर्निया (California) के जंगलों से शुरू हुई आग ने लॉस एंजेलिस (Los Angeles) को बुरी तरह प्रभावित किया है। यह आग अब तक कम से कम 24 लोगों की जान ले चुकी है, और हजारों इमारतें जल खाक चुकी हैं। जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का पलायन जारी है, जिनमें कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं। आग ने लॉस एंजेलिस के अलावा हॉलीवुड हिल्स में भी भयानक तबाही मचाई है।

हॉलीवुड हिल्स पर मची तबाही

आग के कारण 12,000 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं और कई महंगे इलाकों जैसे कि मालिबू (Malibu) भी इससे प्रभावित हुए हैं। तेजी से फैल रही भयानक आग ने हॉलीवुड हिल्स और अन्य क्षेत्रीय इलाकों के कई आलिशान घरों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री और समाज के कई बड़े लोग परेशानी में हैं। दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड हस्तियों के करोड़ों रुपए के बंगले हैं। अब तक आग में सेलिब्रिटीज के घर जल चुके हैं।

लॉस एंजिल्स में आग ने मचाई भारी तबाही, लोगों के आशियाने खाक

जो बाइडेन का विदेशी दौरा रद्द

जंगलों में फैलती आग सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस भयानक आपदा के कारण अपने विदेश दौरे को रद्द कर दिया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग में 24 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कैलिफोर्निया के आग पर काबू नहीं पाने के लिए अधिकारियों पर नाराजगी जताई है।

दिल्ली के रण में राहुल गांधी बोले- केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठे

हॉलीवुड के कार्यक्रम कैंसिल 

बेकाबू होती कैलिफोर्निया की आग ने हॉलीवुड के कई प्रमुख इवेंट्स को भी प्रभावित किया है। पामेला एंडरसन की फिल्म का प्रीमियर रद्द किया गया है, जबकि ऑस्कर (Oscar) के नामांकन की घोषणा को भी स्थगित कर दिया गया है। जो 17 जनवरी को निर्धारित थी। इस समय के दौरान इस भयंकर आग के प्रभाव से सब कुछ स्थगित हो रहा है। बेकाबू होती आग में सबकुछ जलकर खाक हो रहा है। इस भीषण आग में अब तक 135 बिलियन डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है।

BCCI में प्रभतेज सिंह का प्रमोशन, ऋद्धिमान साहा केस में थे जांचकर्ता

मदद के लिए आईं हस्तियां

आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां भी सामने आईं हैं। एंजेलिना जोली और उनके बेटे नॉक्स ने राहत सामग्री वितरित की, वहीं काइली जेनर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और प्रिंस हैरी (Prince Harry) जैसे लोगों ने भी स्थानीय राहत संगठनों को दान दिया है। बड़ी संख्या में हॉलीवुड एक्टर्स ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

BCCI ने काट दिया अनुष्का शर्मा का पत्ता, जानें क्यों किया ऐसा

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका न्यूज हॉलीवुड जो बाइडेन अमेरिका में आग America fire Los Angeles fire