लॉस एंजिल्स में आग ने मचाई भारी तबाही, लोगों के आशियाने खाक

लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी भीषण आग ने शहर को तबाह कर दिया है, जिसमें 11 लोग मारे गए और हजारों घर जलकर खाक हो गए। प्रशासन ने लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
los angeles wildfire

los angeles wildfire

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में पिछले चार दिनों से जंगलों में लगी भीषण आग ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज़ हवा और उग्र लपटों ने इलाके में भारी तबाही मचाई है, जिससे अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और 10 हजार से अधिक घर और इमारतें जलकर राख हो गई हैं। आग ने केवल शहर को ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी प्रभावित किया है। कैलिफोर्निया में यह आग अब तक 40 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुकी है और इससे कई प्रमुख इलाकों में हाहाकार मच गया है। प्रशासन और दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, लेकिन तेज़ हवा ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

Damoh News : झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जलीं 3 बच्चियां, 2 की मौत

कैलिफोर्निया में लगी जंगल की आग से भारी तबाही

लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी आग ने अब तक 10,000 से अधिक घरों और इमारतों को नष्ट कर दिया है, और 11 लोगों की जान ले ली है। शहर की इस भीषण आग ने पूरे कैलिफोर्निया में तबाही मचाई है। 50 से 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज़ हवा ने आग के फैलने को और बढ़ावा दिया है, जिससे दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है।

मुगलों के खिलाफ युद्धों में नगा साधुओं ने निभाई थी भूमिका

हॉलीवुड और अन्य पॉश इलाकों को हुआ भारी नुकसान

हॉलीवुड के सितारे, जिनके घर जलकर खाक हो गए हैं, अब अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। आग ने कैलिफोर्निया के प्रमुख इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कैलिफोर्निया के प्रशासन ने करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है, जबकि हजारों और लोगों को आग की और बढ़ती लपटों के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

फायर ब्रिगेड की 60 से अधिक कंपनियां

वेंचुरा काउंटी में आग ने 50 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 60 से ज्यादा कंपनियों को भेजा गया है। वेंचुरा काउंटी के अलावा केनेथ में भी आग भड़की है, जो कि 800 एकड़ के इलाके में फैल चुकी है। लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर सेफ्टी हेड एंथोनी मैरोन ने उन रिपोर्टों को भी खारिज किया जिसमें कहा जा रहा है कि आग बुझाने के लिए पानी की कमी है। उन्होंने, 'मेरे पास ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि इस आग के कारण लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हम पीडब्ल्यूडी के साथ कोऑर्डिनेशन में हैं। एंथोनी मैरोन ने लोगों से अपील की कि जगह खाली करने के लिए वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें। 

कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पति का पत्नी के साथ ऐसा करना यौन अपराध नहीं

पूर्व सीएम कमलनाथ ने नाराजगी को बताया निराधार, बोले-नहीं है कोई विवाद

आग से करीब 10 हजार इमारतें खाक

बता दें कि अब तक जंगल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पिछले 4 दिन से लगी आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है। 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है। आग से करीब 10 हजार इमारतें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जबकि 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों की ओर जाने के निर्देश दिए गए हैं। आसमान से हेलिकॉप्टर लगातार आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं और पानी की बौछारें कर रहे हैं। लॉस एंजिल्स में पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके से शुरू हुई आग अब पश्चिमी पहाड़ियों तक पहुंच चुकी है।

जल रहा हॉलीवुड! तस्वीरों में देखें कैसे आग की चपेट में आया जंगल से सटा लॉस  एंजिल्स - In satellite pics Hollywood burns as US wildfire engulfs Los  Angeles ntc - AajTak

 

 

कैलिफोर्निया Los Angeles हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज अमेरिका न्यूज लॉस एंजिल्स हॉलीवुड