/sootr/media/media_files/2025/01/09/4f6rk3ia9Ei2XgCv0Sab.jpg)
damoh 3 children caught in fire 1
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक स्थित बरोदा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लगने से तीन मासूम बच्चियां झुलस गईं, हादसे के बाद बच्चियों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई।
होटल में लगी आग, किचन में रखे तीन गैस सिलेंडर फटे... एक दुकान खाख
खेत में काम कर रहे थे बच्चियों के माता पिता
गोविंद आदिवासी और उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे, जब उनकी तीन बेटियां- 3 साल की कीर्ति, 4 साल की जाह्नवी और 5 महीने की हीर झोपड़ी में खेल रही थीं। अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठने पर माता-पिता और आसपास के लोग दौड़े, लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, आग ने विकराल रूप ले लिया था और तीनों बच्चियां बुरी तरह जल चुकी थीं।
पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रक में लगी भयानक आग...जिंदा जल गए ड्राइवर-हेल्पर
इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत
तीनों बच्चियों को तुरंत हटा के सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दमोह रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान 4 साल की जाह्नवी और 5 महीने की हीर ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीसरी बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
प्यार की आग में जल रहे प्रेमी जोड़े ने सच में लगा दी घर में आग
पुलिस कर रही जांच
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान जताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन हटा पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आग के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
विस्फोट से दहला भिलाई स्टील प्लांट , चारों तरफ बिखरा गर्म लोहा
सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों का असमय निधन और एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने की घटना हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।” मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
दमोह जिले के ग्राम बरोदा कला में एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में आग लगने की वजह से आग की चपेट में आकर एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों के असमय काल कवलित होने एवं एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 8, 2025
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक