The loving couple set the house on fire : लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े द्वारा अपने ही घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है। घटना रायगढ़ जिले की है। आग की वजहह से घर में रखा टीवी, फ्रीज, कूलर, राशन के साथ ही सारा सामान जलकर खाक हो गया। अचानक आग भड़कने से आसपास अफरा- तफरी मच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोल रही साय सरकार, देखें जगह के नाम
प्रेमी जोड़े के बीच हो गया था विवाद
जानकारी के अनुसार जूटमिल क्षेत्र स्थित बजरंग पारा में अटल आवास बने हैं। यहां तीसरी मंजिल पर एक प्रेमी जोड़ा पूनम सिदार और सुरेन्द्र राजपूत लिव- इन में रहते थे। इस प्रेमी जोड़े के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद इन्होंने अपने ही घर को आगे के हवाले कर दिया। अटल आवास के तीसरे फ्लोर पर अचानक आग भड़कने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि, आग आस-पास फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले पाती, इससे पहले ही पड़ोसियों ने स्वयं आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसके साथ ही फायर बिग्रेड की टीम को भी सूचना दे दी। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अपने ही घर में आग लगाने के बाद दोनों फरार हो गए।
FAQ
रायगढ़ जिले में प्रेमी जोड़े ने अपने घर में आग क्यों लगाई ?
रायगढ़ जिले के जूटमिल क्षेत्र स्थित बजरंग पारा में रहने वाले प्रेमी जोड़े पूनम सिदार और सुरेंद्र राजपूत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते उन्होंने अपने घर में आग लगा दी।
आग लगने से क्या-क्या नुकसान हुआ ?
आग लगने से घर में रखा टीवी, फ्रिज, कूलर, राशन सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग पड़ोसी फ्लैटों तक फैलने से पहले ही बुझा दी गई।
आग बुझाने के लिए क्या कदम उठाए गए ?
आग भड़कने के बाद पड़ोसियों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।