होटल में लगी आग, किचन में रखे तीन गैस सिलेंडर फटे... एक दुकान खाख

आग ने होटल से सटी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक दुकान जलकर खाक हो गई। आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Raigarh Hotel Kitchen Fire Accident the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raigarh Hotel Kitchen Fire Accident : एक होटल के किचन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। किचन में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। इससे आग ने और विकराल रूप ले लिया। नतीजा आग होटल के आसपास बनी दुकानों तक भी पहुंच गई। होटल की आग की चपेट में आने से पास की एक दुकान जलकर खाख हो गई।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

आसपास की दुकानों को भी लिया चपेट में 

जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के ढिमरापुर रोड पर होटल मुरारी द किचन है। इसमें देर रात अचानक आग भड़क गई। आग की चपेट में होटल में रखे गैस के तीन सिलेंडर भी आ गए। गैस सिलेंडर फटने से आग आस पास की दुकानों तक भी फैल गई।

15 दिन पहले सीएम हाउस क्यों गया था पत्रकार की हत्या करने वाला ठेकेदार?

आग ने होटल से सटी दुकान एनएस डेकोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस एनएस डेकोर जलकर खाक हो गई। अफरा-तफरी के बीच आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खास बात ये रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड


रमन सरकार में स्पेशल पुलिस ऑफिसर बना था 10वीं फेल सुरेश चंद्राकर

 

FAQ

रायगढ़ में होटल के किचन में आग कैसे लगी ?
रायगढ़ के ढिमरापुर रोड पर स्थित होटल मुरारी द किचन के किचन में देर रात अचानक आग भड़क गई। आग की चपेट में होटल में रखे गैस सिलेंडर भी आ गए, जिनके फटने से आग और विकराल रूप ले ली और पास की दुकानों तक फैल गई।
इस आग की चपेट में कौन-कौन सी दुकानें आईं ?
इस आग की चपेट में होटल के पास स्थित दुकान एनएस डेकोर आई, जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। आग ने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया।
आग बुझाने के लिए कितनी फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ मौके पर पहुंची ?
आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।



रायगढ़ न्यूज cg news in hindi Raigarh News raigarh news in hindi cg news hindi cg news update cg news live CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today होटल में आग cg news live news