Raigarh Hotel Kitchen Fire Accident : एक होटल के किचन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। किचन में रखे गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गए। इससे आग ने और विकराल रूप ले लिया। नतीजा आग होटल के आसपास बनी दुकानों तक भी पहुंच गई। होटल की आग की चपेट में आने से पास की एक दुकान जलकर खाख हो गई।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
आसपास की दुकानों को भी लिया चपेट में
जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के ढिमरापुर रोड पर होटल मुरारी द किचन है। इसमें देर रात अचानक आग भड़क गई। आग की चपेट में होटल में रखे गैस के तीन सिलेंडर भी आ गए। गैस सिलेंडर फटने से आग आस पास की दुकानों तक भी फैल गई।
15 दिन पहले सीएम हाउस क्यों गया था पत्रकार की हत्या करने वाला ठेकेदार?
आग ने होटल से सटी दुकान एनएस डेकोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस एनएस डेकोर जलकर खाक हो गई। अफरा-तफरी के बीच आधा दर्जन फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खास बात ये रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड
रमन सरकार में स्पेशल पुलिस ऑफिसर बना था 10वीं फेल सुरेश चंद्राकर