विस्फोट से दहला भिलाई स्टील प्लांट , चारों तरफ बिखरा गर्म लोहा

Blast in bhilai steel plant : विस्फोट से पूरा प्लांट दहल गया। स्टाफ ने वहां जाकर देखा तो फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया था और चारों तरफ बिखरा पड़ा हुआ था। गर्म पिघला लोहा बाहर गिरने से वहां आग लग गई।

author-image
Marut raj
New Update
Blast in bhilai steel plant bsp the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Blast in bhilai steel plant : भिलाई स्टील प्लांट ( BSP ) के अंदर ब्लास्ट होने का मामला सामने आ रहा है। प्लांट के फर्नेस-5 में सोमवार को अचानक बड़ा विस्फोट होने से अंदर भरा हुआ गर्म लोहा चारों तरफ बिखर गया। इससे वहां काम कर रहे स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि फर्नेस-5 में पहले से लीकेज की शिकायत थी। BSP के इंजीनियर्स ने 9 जनवरी को इसे बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी फर्नेस में लोहा पिघलाने का काम किया जा रहा था।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

धमाके में 30 फीट ऊपर उड़े जवान... नक्सलियों ने लगाया हैवी प्रेशर IED बम

पूरे एरिया को किया सील

विस्फोट से पूरा प्लांट दहल गया। स्टाफ ने वहां जाकर देखा तो फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया था और चारों तरफ बिखरा पड़ा हुआ था। गर्म पिघला लोहा बाहर गिरने से वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत वहां सीआईएसएफ की टीम और बीएसपी के अधिकारी पहुंचे। पूरे एरिया को सील कर दिया। इसके बाद वहां लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। 

प्रशासनिक गलियारों में दो आईएएस के प्रेम के चर्चे, इनमें एक शादीशुदा

BSP की बड़ी लापरवाही सामने आई

इस हादसे पर बीएसपी के पीआर डिपार्टमेंट के जीएम प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये सामान्य घटना है। स्थिति को काबू कर लिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस में पहले से लीकेज था और उसके बाद भी इसे उपयोग में लाया जा रहा था। तिवारी के अनुसार हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन

FAQ

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में विस्फोट क्यों हुआ और इसके परिणाम क्या थे ?
भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के फर्नेस-5 में विस्फोट हुआ क्योंकि इस फर्नेस में पहले से लीकेज की शिकायत थी, लेकिन फिर भी इसे काम में लिया जा रहा था। विस्फोट के बाद गर्म पिघला लोहा चारों ओर बिखर गया, जिससे वहां आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई।
इस हादसे के बाद क्या कदम उठाए गए ?
विस्फोट के बाद सीआईएसएफ की टीम और बीएसपी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे एरिया को सील कर दिया। फिर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हादसे के बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया था।
बीएसपी के अधिकारी ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी है ?
बीएसपी के पीआर डिपार्टमेंट के जीएम प्रशांत तिवारी ने इस घटना को सामान्य बताया और कहा कि स्थिति को काबू कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फर्नेस में पहले से लीकेज था, फिर भी इसे इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।



छत्तीसगढ़ न्यूज CG News भिलाई स्टील प्लांट भिलाई स्टील प्लांट हादसा cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today Bhilai steel plant accident Bhilai steel plant accident chhattisgarh cg news live news cg news live