जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन

छत्तीसगढ़ से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। अब जम्मू-कश्मीर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन नहीं बदला पड़ेगा। अब दुर्ग से श्रीनगर के लिए सीधी ट्रेन चलेगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh connected to Jammu Kashmir train directly from Durg to Srinagar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ राज्य अब सीधे श्रीनगर से जुड़ जाएगा। कटरा से श्रीनगर तक ट्रेन चालू होते ही दुर्ग से उधमपुर तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली उधमपुर एक्सप्रेस को भी श्रीनगर तक बढ़ा दिया जाएगा। इससे जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को आसानी हो जाएगी। ट्रेन का यह सफर लगभग 37 घंटे का होगा।

छत्तीसगढ़ को जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली सिर्फ एक ही ट्रेन है, यह दुर्ग से उधमपुर तक चलती है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन में से मंगलवार को दुर्ग से उधमपुर जाने वाली ट्रेन 1911 किलोमीटर का रास्ता 31 घंटे 10 मिनट में तय करती है जबकि बुधवार को चलने वाली यही ट्रेन इतना ही दूरी तय करने में 32 घंटे 25 मिनट लगाती है। 

छत्तीसगढ़ के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड...दिग्गज MLA के 20 से भी कम सवाल

सीधे जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़

यानी एक ही ट्रेन के सफर में सवा घंटे का फर्क है। मंगलवार को चलने वाली ट्रेन का स्टापेज 19 है। जबकि बुधवार को चलने वाली ट्रेन का स्टापेज 23 है। इस वजह से परिचालन में लगभग सवा घंटे का फर्क है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने जब इस ट्रेन को चालू किया था तब यही सोच थी कि छत्तीसगढ़ को जम्मू-कश्मीर से जोड़ना है। इसलिए यह ट्रेन जम्मू तवी के नाम से शुरू की गई। जम्मू से निकलने वाली तवी नदी की वजह से इस एक्सप्रेस ट्रेन का नाम जम्मू तवी एक्सप्रेस रखा गया था। उस समय तक रेलवे लाइन सिर्फ जम्मू तक थी। 

भूपेश बघेल सड़क पर ही ज्यादा बोले, विधानसभा में तो महज 20 ही सवाल लगाए

इसके बाद लाइन का एक्सटेंशन उधमपुर तक किया गया। इसके बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस का एक्सटेंशन उधमपुर तक कर दिया गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने उधमपुर से बारामुला तक 273 किलोमीटर की रेल लिंक परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना तैयार हो चुकी है और 20 जनवरी के बाद इस रूट पर ट्रेन चलने लगेगी। जैसे ही यह रूट खुलेगा दुर्ग से उधमपुर तक चलने वाली एक्सप्रेस को श्रीनगर तक बढ़ाया जाएगा।


रूट खुलने का इंतजार

उधमपुर से श्रीनगर तक ट्रेन चलने से यहां के लोगों को को काफी सहूलियत हो जाएगी अब तक लोग जम्मू और उधमपुर स्टेशन में रख कर आगे का सफर सड़क मार्ग से किया करते थे बारिश के दिनों में यह सफर काफी मुश्किल भरा होता है क्योंकि सदके ऊंची ऊंची पहाड़ियों और घाटियों से होकर गुजरी हुई है बारिश के दिनों में यह अत्यंत थी खौफनाक दिखाई पड़ती हैं और जगह-जगह भूस्खलन का भी खतरा होता है ट्रेन चालू हो जाने से सभी को राहत मिल जाएगी।

BJP प्रदेश चुनाव प्रभारी अपने जिले में ही नहीं चुन पाए जिला अध्यक्ष

FAQ

छत्तीसगढ़ से श्रीनगर तक ट्रेन कब शुरू होगी?
उधमपुर से श्रीनगर तक रेल लिंक 20 जनवरी के बाद चालू होगा। इसके बाद दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस को श्रीनगर तक बढ़ाया जाएगा।
दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस का सफर कितना समय लेगा?
मंगलवार को यह ट्रेन 1911 किलोमीटर की दूरी 31 घंटे 10 मिनट में तय करती है। बुधवार को यह सफर 32 घंटे 25 मिनट में पूरा होता है।

CG Breaking : पत्रकार हत्याकांड का आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर न्यूज Chhattisgarh Railway News जम्मू-कश्मीर CG Railway chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg railways Chhattisgarh Railway chhattisgarh railway update cg railway update chhattisgarh to jammu-kashmir durg to Srinagar train