/sootr/media/media_files/2025/01/06/sJfEyRQYvhER1oLmQ51P.jpg)
बीजापुर में हुए ब्लास्ट से पूरा छत्तीसगढ़ थर्रा गया है। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए। एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। धमाका इतना भयावह था कि 30 फीट ऊपर बॉडी मिली है। इस भयानक धमाके में गाड़ी सहित जवान भी 25 से 30 फ़ीट तक ऊपर उड़ गए थे। वहीं सड़क पर 10 फीट तक गड्डा हो गया। दरअसल, नक्सलियों ने आज यानी (सोमवार, 6 जनवरी) को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जवान सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे।
नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए
सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा
धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले। धमाके की पुष्टि करते हुए आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी।
जम्मू-कश्मीर से जुड़ेगा छत्तीसगढ़, दुर्ग से सीधे श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन
सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले।
जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी
FAQ
जिस रोड भ्रष्टाचार के लिए मुकेश की हत्या... उसी की रिपोर्ट दबा दी
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के सिर पर 15 फ्रैक्चर, लिवर के 4 टुकड़े