गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सवाल उठाए हैं। अमित शाह ने तिहाड़ जेल से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर कहा कि मेरा मानना है कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं था। देश में कई सारे लोग हैं, जिनका मानना है कि केजरीवाल ( Delhi CM Arvind Kejriwal ) को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत स्पेशल ट्रीटमेंट है। अरविंद केजरीवाल अब दूसरे मामले में फंस गए हैं। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने हमले का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी है।
ये खबर भी पढ़े ..
Chardham Yatra में 3 श्रद्धालुओं की मौत , MP सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ये खबर भी पढ़े ..
Bank loot : कर्ज चुकाने बैंककर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर की थी बैंक में 41 लाख की लूट
केजरीवाल पर चल रहा है शराब घोटाला मामला
आबकारी नीति मामले ( Delhi Liquor Case ) में 21 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के साथ चली लंबी पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। आप नेता के अलावा बीआरएस नेता के. कविता की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़े ..
MP में 3 साल बाद शुरू हुई BSc Nursing की परीक्षा, जानें क्यों नहीं हुए थे ये एग्जाम?
17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नई शराब नीति लागू ( New Liquor Policy ) की थी, जिसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए। हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं। इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं। नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया। इसके पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं। नई नीति लागू होने के बाद 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गईं। सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपए का फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़े ..
SBI ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं , निवेशकों को होगा इतना फायदा
ED के समन के खिलाफ सुनवाई 11 जुलाई को होगी
दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) द्वारा जारी समन को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका की सुनवाई 11 जुलाई को होगी।