Amul Price Cut : अमूल ने 700 उत्पादों के घटाए दाम; दूध, घी, मक्खन 40 रुपए तक सस्ते, देखें लिस्ट

22 सितंबर से अमूल ने अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी की घोषणा की है, जिसमें एक लीटर घी की कीमत 40 रुपए सस्ती होगी। हालांकि, पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। यह कदम नए जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद उठाया गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
amul ghee price reduction

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

GST का असर : अमूल, जो कि भारत का सबसे प्रसिद्ध डेयरी ब्रांड है, ने 22 सितंबर से अपने डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। इस कदम का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को नई जीएसटी दरों के तहत लाभ देना है।

अमूल ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का फैसला लिया है, जिनमें घी, मक्खन, चीज, आइसक्रीम और अन्य दूध उत्पाद शामिल हैं। ऐसे में GST में बदलाव का असर देशभर में देखने को मिलेगा, और ग्राहकों को कई उत्पादों पर किफायती दामों का फायदा मिलेगा।

इन अमूल उत्पाद के घटे रेट...

1. अमूल घी (1 लीटर) की कीमत में 40 रुपए की कमी

अमूल ने अपने एक लीटर घी की कीमत में 40 रुपए की कमी की घोषणा की है। अब यह घी 610 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, जो पहले 650 रुपए था। यह कटौती नई जीएसटी स्लैब के कारण हुई है, जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।

2. अमूल मक्खन का दाम घटा

अमूल के 100 ग्राम मक्खन का पैक अब 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा। इस बदलाव से ग्राहक अब मक्खन को कम कीमत में खरीद सकेंगे।

3. चीज की कीमत में भी कमी

अमूल का एक किलो चीज ब्लॉक अब 30 रुपए सस्ता हो गया है। इसकी नई कीमत 545 रुपए हो गई है, जो पहले 575 रुपए थी। यह बदलाव भी जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के बाद हुआ है।

4. पनीर की कीमत में कटौती

अमूल के 200 ग्राम फ्रोजन पनीर का पैक अब 99 रुपए से घटकर 95 रुपए का हो गया है। पनीर प्रेमियों के लिए यह एक अच्छा मौका है, क्योंकि अब वे सस्ते दामों पर पनीर खरीद सकते हैं।

5. अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी

अमूल ने UHT मिल्क, चॉकलेट्स, बेकरी उत्पाद, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट ड्रिंक्स की कीमतों में भी कमी की है। इन उत्पादों पर भी ग्राहकों को सस्ते दामों का फायदा मिलेगा।

देखें लिस्ट...

amul-gst-price

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी में GST की नई दरें : 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता, क्या महंगा, विस्तार से जानें नई कीमत

पाउच वाले दूध के रेट नहीं होंगे कम

अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने स्पष्ट किया है कि पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। पाउच वाले दूध पर पहले से ही जीएसटी जीरो है, इसलिए इसकी कीमत में कोई कमी नहीं की जाएगी। यह फैसला इस वजह से लिया गया है कि दूध के पाउच पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

GST में 4 की जगह केवल दो स्लैब

अमूल ने जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का पूरा फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। 22 सितंबर से जीएसटी के चार स्लैब्स को घटाकर केवल दो स्लैब्स 5% और 18% कर दिए गए हैं। इससे न केवल अमूल के डेयरी उत्पाद सस्ते होंगे, बल्कि अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे साबुन, शैंपू, एसी, और कार भी सस्ती हो जाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें...

H-1B वीजा धारकों को चुकानी होगी 88 लाख रुपए फीस, कल तक नहीं दी अमेरिका में No Entry

जीएसटी स्लैब में बदलाव का असर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव की जानकारी दी थी। इसके अनुसार, अब दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई खाद्य उत्पाद जीएसटी फ्री होंगे। इसके अलावा, जीवन रक्षक दवाओं और दुर्लभ बीमारियों की दवाओं पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं, लक्ज़री आइटम्स और तंबाकू उत्पादों पर अब 28% के बजाय 40% जीएसटी लगेगा।

1. जीएसटी फ्री फूड आइटम्स

दूध, रोटी, पराठा, छेना जैसी वस्तुओं पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा, जिससे इनकी कीमतें कम हो जाएंगी।

2. टैक्स बढ़ेगा लक्जरी और तंबाकू उत्पादों पर

लक्ज़री आइटम्स जैसे महंगी कारें, मोटरसाइकिलें और तंबाकू उत्पादों पर अब 40% टैक्स लगेगा। यह बदलाव ग्राहकों के लिए अप्रत्याशित हो सकता है क्योंकि इन उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

मौसम पूर्वानुमान ( 21 सितंबर ) : MP समेत भारत के अधिकांश हिस्सों में होगी भारी बारिश, चलेगी ठंडी हवा!

GST कटौती का 100% फायदा ग्राहकों को

अमूल का कहना है कि जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का 100% फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद मिल सकें। अमूल का मानना है कि इस बदलाव से आइसक्रीम, चीज, और मक्खन जैसे उत्पादों की मांग में वृद्धि होगी और इससे उनका टर्नओवर बढ़ेगा। अमूल उत्पादों की कीमतों में GST के बाद कमी के साथ ही अमूल का एक लीटर घी 40 रुपये सस्ता" हो गया है। 

GST के 4 स्लैब्स से 2 स्लैब्स पर बदलाव का महत्व

जीएसटी के चार स्लैब्स को घटाकर दो स्लैब्स 5% और 18% करने का निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को एक ही टैक्स स्लैब में आकर खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी और सभी उत्पादों पर समान टैक्स दर लागू होगी। इसके अलावा, इससे देशभर में व्यापार और उद्योग में भी सुधार होगा।

निष्कर्ष :

22 सितंबर से अमूल ने अपने कई प्रमुख डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को लाभ मिलेगा। हालांकि, पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि उन पर पहले से ही जीएसटी जीरो है। अमूल का यह कदम नई जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद लिया गया है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करना है।

अमूल का एक लीटर घी 40 रुपये सस्ता" अमूल उत्पादों की कीमतों में GST के बाद कमी GST में बदलाव अमूल उत्पाद जीएसटी स्लैब जीएसटी GST का असर अमूल
Advertisment