Ascentia Pharma Company Explosion: आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक क्षेत्र में एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के कारखाने में ( Andhra Pradesh pharmaceutical company fire ) बुधवार को एक विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में 18 कर्मचारियों की मौत हो गई और लगभग 40 से ज्याद घायल हो गए है। अनकापल्ली के जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने कहा कि दुर्घटना एसेंटिया फार्मा कंपनी के संयंत्र में हुई। घायलों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर : वेदिका हत्याकांड के आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा को मिली जमानत
दो शिफ्टों में 380 कर्मचारी करते है काम
जिलाधिकारी के अनुसार, यह घटना रिएक्टर में विस्फोट के कारण नहीं हुई है, बल्कि अधिकारियों को संदेह है कि यह बिजली से संबंधित आग हो सकती है। प्लांट में दो शिफ्टों में लगभग 380 कर्मचारी कार्यरत हैं। घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच करने गए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है और लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
सीएम चंद्रबाबू नायडू करेंगे घटनास्थल का दौरा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घायलों को जरूरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में ले जाने का निर्देश दिया है और स्वास्थ्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है। मुख्यमंत्री खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे और मृतकों के परिवारों से मिलेंगे तथा घायलों को अस्पताल में देखेंगे।
डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अधिकारियों को फैक्ट्रियों में सुरक्षा ऑडिट करने और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
2019 में बनी थी फैक्ट्री
एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेज 'एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई)' का उत्पादन करती है। अप्रैल 2019 में 200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ अचुतापुरम में उत्पादन शुरू किया गया था। यह संयंत्र अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में लगभग 40 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब अचुतापुरम में ऐसी दुर्घटना हुई है। पिछले महीने जून में इसी स्पेशल जोन की वसंत केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर में विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक