/sootr/media/media_files/2025/06/16/t9HWN29jC6eu9QpGDZWF.jpg)
सोशल मीडिया कंपनी Meta ने भारत में नया बड़ा बदलाव किया है। अरुण श्रीनिवास को भारत का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और बिजनेस हेड नियुक्त किया गया है। वे 1 जुलाई 2025 से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे और सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे। संध्या अब भारत के साथ दक्षिण पूर्व एशिया की ज़िम्मेदारी भी देख रही हैं।
अरुण श्रीनिवास कौन हैं
अरुण श्रीनिवास ने पढ़ाई IIM कोलकाता से की है और कॉर्पोरेट कामकाज में उनका अच्छा अनुभव रहा है। अब तक अरुण श्रीनिवास Meta इंडिया में Ads Business का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने Meta के अहम फीचर्स जैसे AI, Reels और Messaging को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। उनके पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है, खासकर सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में। वे पहले Hindustan Unilever, Reebok, Ola और WestBridge Capital जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं।
मेटा में उनकी जिम्मेदारियां क्या होंगी?
Meta ने उन्हें भारत में अपने डिजिटल बिजनेस को और मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। उनका ध्यान खासतौर पर इन चार बातों पर रहेगा।
- भारत में Meta (फेसबुक) के बिजनेस और कमाई को बढ़ाना
- AI, Reels और Messaging जैसे फीचर्स को और आगे ले जाना
- ब्रांड्स और एजेंसियों से अच्छी साझेदारी बनाना
- देश में Meta की डिजिटल पहचान और काम को आगे बढ़ाना
भारत Meta के लिए क्यों जरूरी है?
भारत Meta के लिए दुनिया का सबसे बड़ा यूजर बाजार है। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि Meta भारत में जल्दी और सही फैसले ले सके। इससे Meta को लोगों के और करीब जाने का मौका मिलेगा। मेटा कुल यूजर्स में से सबसे ज्यादा यूजर्स भारत के ही हैं।
यह भी पढ़ें...अब Facebook और Instagram के लिए देना होगा पैसा? जानें Meta की नई पॉलिसी
Meta इन बातों पर दे रहा ध्यान
- भारत के लिए बने लोकल सॉल्यूशन को आगे बढ़ाना
- छोटे बिजनेस, स्टार्टअप्स और क्रिएटर्स से जुड़े रहना
- नए AI एडवर्टाइजिंग टूल्स को भारत में इस्तेमाल करना
- भारत में चल रहे डिजिटल नियमों के अनुसार काम करना
यह भी पढ़ें...फेसबुक लिंक बना झांसे का जरिया, सरकारी शिक्षक ने गवाएं 12 लाख
मेटा में ये कंपनियां शामिल
मेटा अब भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के रूप में उभरी है। मेटा के तीन प्रमुख प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ,से देश के मीडिया कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मेटा न सिर्फ ₹1.61 लाख करोड़ की भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है, बल्कि डिजिटल विज्ञापन के तेजी से बढ़ते क्षेत्र में भी इसका दबदबा साफ नजर आता है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
Arun Srinivas | Facebook | | fintech sectorMeta Big Announcement