फेसबुक लिंक बना झांसे का जरिया, सरकारी शिक्षक ने गवाएं 12 लाख

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र से एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गरियाबंद में पदस्थ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आकर करीब 12 लाख रुपये गवां बैठे।

author-image
Harrison Masih
New Update
Facebook link fraud government teacher lost 12 lakh chattisgarh the sootr
Listen to this article
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र से एक और ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। गरियाबंद में पदस्थ एक सरकारी स्कूल के शिक्षक शेयर ट्रेडिंग के झांसे में आकर करीब 12 लाख रुपये गवां बैठे। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का एक लिंक देखा, जिसके जरिए वह एक ऐप डाउनलोड कर ट्रेडिंग में जुड़ गए।

ये खबर भी पढ़ें... गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और जमीन का सपना...लालच में डूब गए 70 लाख

शुरुआती मुनाफे से बढ़ा भरोसा

ऐप पर शुरुआती मुनाफा देखकर शिक्षक का लालच बढ़ता गया और उन्होंने लगातार इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया। जब उनके वर्चुअल अकाउंट में 26 लाख रुपये दिखे और उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उनसे 4 लाख 62 हजार रुपये टैक्स के तौर पर मांगे गए।

ठगी का हुआ एहसास, तुरंत की शिकायत

इतनी बड़ी रकम की मांग देखकर शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। हालांकि तब तक अधिकांश रकम ठगों तक पहुंच चुकी थी।

ये खबर भी पढ़ें... बाजार से सब्जी लेकर आया पति, लेकिन झोला देखते ही भाग खड़ी हुई पत्नी...

पुलिस ने 1.24 लाख की राशि होल्ड करवाई

शिकायत के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अच्छी खबर यह है कि 1930 पर तत्काल कॉल करने की वजह से 1 लाख 24 हजार रुपये होल्ड कर दिए गए हैं। शिक्षक ने बताया कि उन्होंने इस ट्रेडिंग के लिए 11 लाख का लोन भी लिया था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें... गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और जमीन का सपना...लालच में डूब गए 70 लाख

सावधानी ही सुरक्षा

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों ने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से मिलने वाले ट्रेडिंग ऐप्स से सतर्क रहने की अपील की है। निवेश करने से पहले किसी भी प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच जरूरी है, वरना जल्द पैसा कमाने का लालच भारी नुकसान में बदल सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Job News: डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती की चयन प्रक्रिया जारी, कौशल परीक्षा इस दिन

Facebook | scam | Government Teacher | online fraud | Durg | Banned Tabbacco In chattisgarh | सरकारी शिक्षक | ऑनलाइन फ्रॉड

छत्तीसगढ़ ऑनलाइन फ्रॉड सरकारी शिक्षक फेसबुक Banned Tabbacco In chattisgarh Durg online fraud Government Teacher scam Facebook